Home ताजा हलचल Election Results 2023: पूर्वोत्तर की चुनावी तस्वीर साफ, त्रिपुरा-नगालैंड में बीजेपी गठबंधन...

Election Results 2023: पूर्वोत्तर की चुनावी तस्वीर साफ, त्रिपुरा-नगालैंड में बीजेपी गठबंधन की बनेगी सरकार, मेघालय में फंसा पेंच

0

तीन पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय में मतगणना जारी है. रुझानों में बीजेपी गठबंधन ने दो राज्यों ने बहुमत हासिल कर लिया है.

त्रिपुरा- बीजेपी+ 34, लेफ्ट+ 15, टीएमपी 11, अन्य 0 सीट पर आगे

नगालैंड- बीजेपी+ 40, NPF 3, कांग्रेस 0, अन्य 17 सीट पर आगे

मेघालय- बीजेपी 5, NPP 23, कांग्रेस 4, टीएमसी 5, अन्य 22 सीट पर आगे

टीएमसी जो कुछ देर पहले तक किंगमेकर की भूमिका में दिख रही थी, अब सिर्फ 8 सीटों पर आगे चल रही है. अन्य 16 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. मेघालय में भाजपा और कांग्रेस 6-6 सीटों पर आगे हैं. कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन दूसरे स्थान पर है. नागालैंड में भाजपा गठबंधन क्लीन स्वीप करती हुई दिख रही है.

त्रिपुरा में एक चरण में 16 फरवरी को मतदान संपन्न हुए थे, जबकि मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोट पड़े थे. तीनों ही राज्यों में विधानसभा सीटों की संख्या 60 है. इसके अलावा महाराष्ट् की कस्बा पेठ तथा चिंचवाड़ विधानसभा सीट, तमिलनाडु की इरोड-पूर्व सीट, पश्चिम बंगाल की सागरदिघी और झारखंड की रामगढ़ सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम भी आज ही आएंगे. तीन राज्यों की मतगणना 5 से 8 राउंड पूरी हो सकती है और दोपहर 11 बजे तक रुझान स्पष्ट हो जाएंगे.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version