Ind Vs Aus: क्या नागपुर टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने की बॉल टेंपरिंग! आईसीसी ने जारी किया बयान

नागपुर| पांच महीने बाद चोट से उबरकर टीम इंडिया में वापसी करके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में पांच विकेट लेकर धमाल मचाने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर बॉल टेपरिंग का आरोप लगा था. नागपुर टेस्ट के पहले दिन जडेजा गेंदबाजी के दौरान अपनी अंगुली में क्रीम लगाते दिखे थे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. ऐसे में अब आईसीसी ने इस घटना पर बयान जारी करके स्थिति स्पष्ट की है.

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को अपनी सफाई दी है और बताया है कि रवींद्र जडेजा अपने बाएं इंडेक्स फिंगर में दर्द निवारक क्रीम लगा रहे थे जो कि उनका बॉलिंग हैंड है.

वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि जडेजा गेंद डालने से पहले मोहम्मद सिराज के हथेली पर लगी कोई चीज अपने बॉलिंग हैंड की अंगुली पर लगा रहे हैं. ऐसे में पलक झपकते ही ये वीडियो सोशल मीडिया में आग की तरह फैल गया. ये वाकय जब हुआ था उस वक्त ऑस्ट्रेलिया ने 120 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे और जडेजा मार्नस लाबुशेन, मैट रेनेशा और स्टीव स्मिथ का शिकार कर चुके थे.

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन का खेल खत्म होने के तत्काल बाद जडेजा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजर के साथ मैच रेफरी से वायरल हो रहे वीडियो के संदर्भ में मिले थे. पायक्रॉफ्ट ने कहा कि वो स्थिति को समझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जडेजा के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है ये जानकारी उन्हें देनी थी.

जैसे ही इस मामले ने तूल पकड़ा बात मैच रेफरी तक पहुंच गई. ऐसे में मैच रेफरी के पास अधिकार होता है कि शिकायत दर्ज कराए बगैर वो व्यक्तिगत तौर पर मामले की जांच कर सकते हैं. क्रिकेट के नियमों के मुताबिक अंपायर से अनुमति लेकर गेंदबाज अपने हाथों में कोई भी चीज लगा सकता है लेकिन उसे यह सुनिश्चित करना होता है कि इससे गेंद की कंडीशन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

मुख्य समाचार

Asia Cup 2025 Super 4: पाक कप्तान ने टीम इंडिया से हार के बाद बनाए बहाने, पिच पर फोड़ा ठीकरा

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आगा को...

Topics

More

    Related Articles