रविचंद्रन अश्विन अब आईपीएल में नहीं खेलेंगे. 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू करने वाले पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर ने दुनिया की सबसे बड़ी लीग से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. बता दें कि आईपीएल 2025 में वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे.
आर अश्विन ने बुधवार 27 अगस्त को इंडियन प्रीमियर लीग को अलविदा कह दिया. वह इस प्रतिस्पर्धी लीग में दोबारा नजर नहीं आएंगे. उन्होंने 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ही इस लीग में अपनी शुरुआत की थी. वहीं इसी फ्रेंचाइजी के लिए उनका अंत भी हुआ. अश्विन ने दुनियाभर की अलग-अलग लीग में खेलने के लिए यह बड़ा फैसला लिया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक खास पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी.
आर अश्विन ने आईपीएल में कुल 221 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने 30.23 के औसत से 187 विकेट हासिल किए. इस दौरान उनकी इकोनॉमी केवल 7.20 की रही. 34 रन पर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसके अलावा अश्विन के नाम 833 रन भी दर्ज हैं. उन्होंने अपने करियर में सीएसके के अलावा, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स पंजाब किंग्स व राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया.