आईपीएल 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा था. अब केकेआर ने बड़ा फैसला लिया है और अपने हेड कोच चंद्रकांत पंडित को हटा दिया है. हालांकि उन्हें हटाने के पीछे का कारण नहीं बताया गया है, लेकिन अंदर जरूर कुछ हुआ होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की हेड कोच की जिम्मेदारी चंद्रकांत पंडित 3 साल से निभा रहे थे. उनकी कोचिंग में ही आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चैंपियन बनी थी, लेकिन पिछला सीजन यानी आईपीएल 2025 में केकेआर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. वहीं केकेआर को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को भी टीम ने रिलीज कर दिया था, जिसके बाद काफी बात हुई थी. अब कोलकाता नाइट राइडर्स ने कोच को हटा दिया है.
आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर को रिलीज कर कोलकाता नाइट राइडर्स अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान बनाया था, लेकिन केकेआर ने आईपीएल में प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर रहते हुए अपना सीजन में अपना सफर खत्म किया था. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14 में से सिर्फ 5 मैचों में जीत हासिल किया था. जबकि 7 मैचों में हार का सामना किया.