शोएब मलिक ने वह कर दिखाया, जो टी20 क्रिकेट में विराट और रोहित भी नहीं कर सके-पत्नी सानिया ने ऐसे की तारीफ

इस्लामाबाद|….. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सीनियर क्रिकेटर शोएब मलिक ने टी20 क्रिकेट में ऐसा कुछ किया है, जो इससे पहले कोई एशियाई बल्लेबाज नहीं कर सका है.

टी20 क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले मलिक पहले एशियाई और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनाम क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड ही कर सके हैं.

सानिया मिर्जा ने ट्विटर पर लिखा, ‘लंबी उम्र, धैर्य, कड़ी मेहनत, त्याग और विश्वास शोएब मलिक, मुझे आप पर गर्व है.’ आईसीसी ने ट्विटर पर लिखा, ‘शोएब मलिक आज टी20 क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

सिर्फ क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड ने उनसे ज्यादा रन बनाए हैं.’ आईसीसी के इस ट्वीट को शेयर करते हुए सानिया ने ट्वीट किया.

शोएब हालांकि अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. उन्होंने 44 गेंद पर आठ चौके और दो छक्के की मदद से 74 रनों की पारी खेली.

मुख्य समाचार

कपिल शर्मा के कैफे पर हमला, सुरक्षा बढ़ाई गई — धमकियों के बाद उठाया गया कड़ा कदम

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे 'कप्स कैफे'...

नैनीताल: धनगढ़ी नाले के पास सड़क हादसा, हादसे में दो शिक्षकों की मौत

नैनीताल| रामनगर से 22 किलोमीटर दूर धनगढ़ी नाले के...

Topics

More

    Related Articles