IND vs NZ 2nd Test: पहला दिन वॉशिंग्टन सुंदर के नाम, टीम इंडिया की खराब शुरुआत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट पुणे में खेला जा रहा. पहले दिन का खेल खत्म हो गया. न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 रन पर समाप्त हुई. इसके बाद भारत का पहला विकेट जल्दी गिर गया. रोहित शर्मा को टीम साउदी ने बोल्ड कर दिया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए हैं. शुभमन गिल (10), यशस्वी जायसवाल (6) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. अच्छी शुरुआत के बाद अब कीवी पारी लड़खड़ा गई. न्यूजीलैंड की पारी 259 पर खत्म हुई. भारतीय टीम ने वॉशिंग्टन सुंदर को इस टेस्ट में कुलदीप यादव के स्थान पर प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था और उन्होंने 7 विकेट लेकर मैनेजमेंट के इस फैसले को सही साबित किया है. वॉशिंग्टन सुंदर ने रचिन रवींद्र, टॉम ब्लंडेल, डेरिल मिचेल, ग्लैन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, एजाज पटेल, टिम साउदी के विकेट चटकाए.

सुंदर के अलावा आर अश्विन ने भी अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने तीन विकेट झटके. इस दौरान अश्निन ने टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में नाथन लायन (529) को पीछे छोड़ दिया. वो अश्विन के नाम 531 विकेट हो गए हैं और वो एक्टिव क्रिकेटरों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. शुरुआती तीनों विकेट आऱ अश्निन ने ही लिए थे.

पहले सेशन में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट पर 92 रन बनाए थे. लंच के फौरन बाद डेवोन कॉनवे ने चौका मारकर अपनी फिफ्टी पूरी की. उन्होंने 109 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए. इससे पहले, कॉनवे ने बेंगलुरु टेस्ट में भी अर्धशतक जमाया था. इससे पहले, न्यूजीलैंड के गिरे दोनों विकेट अश्विन को मिले. अश्विन ने टॉम लैथम को 15 रन के स्कोर पर एलबीडब्लू किया और इसके बाद विल यंग को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया.

मुख्य समाचार

एयरलाइंस में बड़ी सुरक्षा चूक! DGCA ऑडिट में 263 खामियां, एयर इंडिया अकेले 51 बार फेल

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की ताज़ा ऑडिट रिपोर्ट के...

अश्लील और संवेदनशील कंटेंट पर केंद्र की सख्ती: 43 OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक

भारत सरकार ने अश्लील और संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने...

Topics

More

    अश्लील और संवेदनशील कंटेंट पर केंद्र की सख्ती: 43 OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक

    भारत सरकार ने अश्लील और संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने...

    Related Articles