Ind Vs Bang: टीम इंडिया जीत से 4 विकेट दूर, चौथे दिन स्टंप तक बांग्लादेश 272/6

चटगांव|….. टीम इंडिया पहले टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने से मात्र चार कदम दूर रह गया है. लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने 50 रन पर तीन विकेट लेकर मेजबान बांग्लादेश का स्कोर चौथे दिन शनिवार को छह विकेट पर 272 रन कर दिया जबकी जीत के लिए उसे अभी 241 रन की जरूरत है.

चटगांव|….. टीम इंडिया पहले टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने से मात्र चार कदम दूर रह गया है. लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने 50 रन पर तीन विकेट लेकर मेजबान बांग्लादेश का स्कोर चौथे दिन शनिवार को छह विकेट पर 272 रन कर दिया जबकी जीत के लिए उसे अभी 241 रन की जरूरत है.

बता दें कि बांग्लादेश की दूसरी पारी में जाकिर हसन ने शानदार बैटिंग की और 100 रन बनाने में सफल रहे. जाकिर के अलावा शंटो ने 67 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर बांग्लादेश के विकेट का पतन होता रहा. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने अबतक 3 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा कुलदीप, उमेश यादव और अश्विन के खाते में 1-1 विकेट आया. बता दें कि भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रन का टारगेट दिया है.

इससे पहले बता दें कि शुभमन गिल (110 रन) के पहले टेस्ट शतक और अनुभवी चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 102 रन) के 19वें शतक की बदौलत भारत ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश को जीत के लिये 513 रन का लक्ष्य दिया था जिसके बाद बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 42 रन बना लिये थे. स्टंप तक नजमुल हुसैन शांटो 25 और जाकिर हुसैन 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.

वहीं, कुलदीप यादव के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (40 रन देकर पांच विकेट) से बांग्लादेश की टीम सुबह पहली पारी में 55.5 ओवर में 150 रन पर आउट हो गई थी. भारतीय कप्तान केएल राहुल ने हालांकि 254 रन की बढ़त के बावजूद फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया था.

मुख्य समाचार

उत्तराखंड में भारी बारिश से गंगोत्री हाईवे पर गिरा मलबा, हाईवे पर आवाजाही बंद

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेताला और लालढांग के पास...

आज देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, स्कूल रहेंगे बंद

शुक्रवार को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश...

राशिफल 13-09-2024: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

1. मेष-:मेष राशि के जातकों के लिए आज का...

Topics

More

    आज देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, स्कूल रहेंगे बंद

    शुक्रवार को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश...

    राशिफल 13-09-2024: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    1. मेष-:मेष राशि के जातकों के लिए आज का...

    नैनीताल में भारी बारिश की संभावना, 13 सितम्बर को सभी स्कूल बंद-आदेश जारी

    नैनीताल| भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के...

    Related Articles