गूगल ने अपने यूजर्स के लिए जारी की एक चेतावनी, जानिए पूरा मामला


गूगल ने अपने यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है. इसमें Gmail यूज़र्स पर एक नया और बेहद ख़तरनाक साइबर हमला हुआ है जिसमें प्लेटफ़ॉर्म की तकनीकी खामियों के साथ-साथ चालाक सोशल इंजीनियरिंग तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है. इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों की बाढ़ आ गई और गूगल को फौरन सिक्योरिटी अपडेट जारी करना पड़ा. कंपनी ने साफ कहा है कि अब पासवर्ड का इस्तेमाल बंद करें.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, यह हमला एक Ethereum डिवेलपर निक जॉनसन पर हुआ, जो एक जटिल फ़िशिंग हमले का शिकार हुए. उन्होंने बताया कि उन्हें गूगल की ओर से एक वैलिड ईमेल मिला जिसमें कहा गया कि उनके अकाउंट पर कानूनी नोटिस जारी किया गया है. यह ईमेल no-reply@google.com से आया था और पूरी तरह से असली लग रहा था, DKIM सिग्नेचर भी वैलिड था और Gmail ने इसे सामान्य सुरक्षा अलर्ट की तरह दिखाया.

असल में, हैकरों ने गूगल के सिस्टम की खामी का फायदा उठाकर असली जैसी ईमेल खुद को भेजी और फिर उसे दूसरों को फॉरवर्ड किया. इसके पीछे यूज़र से लॉगिन क्रेडेंशियल्स चुराने का मकसद था.

गूगल ने दिया जवाब
कंपनी ने कहा, “हमें इस तरह के टार्गेटेड हमलों की जानकारी है और हम पिछले हफ्ते से इसके लिए सुरक्षा उपाय लागू कर रहे हैं.” गूगल ने यूज़र्स को पासवर्ड के बजाय पासकी (Passkey) का इस्तेमाल करने की सलाह दी है क्योंकि पासकी यूज़र के डिवाइस से लिंक होती है और बिना उस डिवाइस के अकाउंट एक्सेस करना असंभव होता है.

क्यों जरूरी है पासकी
आज के समय में पासवर्ड और यहां तक कि SMS बेस्ड टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) भी आसानी से हैक हो सकता है. हमलावर यूज़र से पासवर्ड और फिर SMS कोड चुराकर किसी भी डिवाइस से लॉगिन कर सकते हैं. लेकिन पासकी तभी काम करती है जब आपके डिवाइस की सुरक्षा (जैसे फिंगरप्रिंट या पिन) से अकाउंट खोला जाए.

इन बातों का रखें ध्यान
अपने Gmail अकाउंट में पासकी ऐड करें.
SMS के बजाय Google Authenticator या डिवाइस-बेस्ड वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करें.
गूगल धीरे-धीरे पासवर्ड हटाने की दिशा में बढ़ रहा है.
गूगल Prompt का इस्तेमाल करें, यह सुरक्षित और आसान है.
गूगल कभी सीधे यूज़र से संपर्क नहीं करता किसी सुरक्षा समस्या को लेकर.

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना को बताया राष्ट्रीय एकता पर हमला

देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को आशीर्वाद...

विज्ञापन

Topics

More

    पहलगाम में संदिग्ध खच्चर चालक हिरासत में, महिला चश्मदीद के बयान से जांच तेज़

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र से एक संदिग्ध खच्चर चालक...

    कठुआ में महिला की सतर्कता से सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

    जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में एक...

    मेक इन इंडिया’ को बड़ी ताकत: सैमसंग करेगा चेन्नई में ₹1,000 करोड़ का निवेश, बनेगा नया टेक हब

    दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर...

    Related Articles