सीएम धामी की घोषणा पर त्वरित कार्रवाईः प्रभावित परिवारों तक पहुँची राहत राशि

जनपद पौड़ी गढ़वाल में आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा घोषित राहत राशि बाँट दी गयी है. प्रभावितों ने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए इसे संकट की घड़ी में बड़ी राहत बताया है.

सीएम धामी ने 26 अगस्त की शाम को घोषणा की थी कि धराली और थराली के अतिरिक्त पौड़ी में भी आपदा से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त आवासीय भवनों के स्वामियों तथा मृतकों के परिजनों को ₹5-5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. इसमें से एक हिस्सा एसडीआरएफ मद से तथा शेष राशि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से उपलब्ध करायी जा रही है.

सीएम धामीी ने निर्देश दिए थे कि राहत राशि शीघ्रता एवं पारदर्शिता के साथ लाभार्थियों तक पहुंचाई जाए. उन्होंने कहा कि सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है.

शनिवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के त्वरित निर्देशन पर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार पौड़ी दीवान सिंह राणा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने प्रभावित क्षेत्रों में जाकर राहत राशि के चेक वितरित किये. उन्होंने बताया कि आपदा से आवासीय भवन ध्वस्त होने से प्रभावित ग्रामीणों और मृतकों के वारिसों को राहत राशि के चेक सौंपे गये हैं.

गौरतलब है कि भारी बारिश और भूस्खलन से तहसील पौड़ी के ग्राम सैंजी, बुराँसी, रैदुल, फलद्वाड़ी, क्यार्द, कलूण एवं मणकोली में कुल 22 आवासीय भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे, जबकि 6 लोगों की मृत्यु हुई थी. इसके पश्चात सीएम धामी ने 7 अगस्त को स्वयं आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया था तथा प्रशासन को त्वरित राहत पहुंचने के निर्देश दिए थे.

प्रभावितों ने राहत राशि मिलने पर कहा कि यह सहायता उन्हें नए सिरे से जीवन स्थापित करने में मददगार साबित होगी. उन्होंने सीएम धामी का धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार ने कठिन परिस्थिति में त्वरित कार्रवाई कर हर स्तर पर सहयोग सुनिश्चित किया.

मुख्य समाचार

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती, ये हैं नए दाम

सितंबर की शुरुआत हो चुकी है इसी के साथ...

एससीओ समित: मोदी, पुतिन और जिनपिंग का साथ…ट्रम्प की चिंता बढ़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संघठन यानी एससीओ में...

Topics

More

    एससीओ समित: मोदी, पुतिन और जिनपिंग का साथ…ट्रम्प की चिंता बढ़ी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संघठन यानी एससीओ में...

    लखनऊ: पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, दो लोगों की मौत-कई घायल

    यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार दोपहर एक पटाखा...

    बिहार प्री पोल: सीमांचल पर सबकी नज़र! एनडीए और महागठबंधन आमने सामने

    पूर्णिया| बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी हलचल...

    Related Articles