लखनऊ: पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, दो लोगों की मौत-कई घायल

यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार दोपहर एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं. ये घटना लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में हुई. पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है. शुरुआती रिपोर्टों में चार से पांच लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई थी. हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक दो लोगों की मौत की पुष्टि की है.

फिलहाल घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है तथा स्थिति का आकलन करने तथा और अधिक जनहानि रोकने के लिए पुलिस तथा स्थानीय अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लगी हुई है. धमाके से पटाखा फैक्ट्री की बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (एल एंड ओ) बबलू कुमार ने बताया, “हमें एक घर में विस्फोट की सूचना मिली थी. राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. मकान मालिक आलम की पत्नी की मृत्यु हो गई है. उनके बच्चे और पड़ोसी परिवारों के बच्चे घायल हुए हैं.” उन्होंने बताया कि हादसे में कुल पांच लोग घायल हुए थे. जिनमें से तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से रिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है.

बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ था. इससे पहले इसी साल जून में यूपी के ही अमरोहा ज़िले के एक गांव के बाहरी इलाके में चल रही एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ था, जिसमें पांच महिलाओं की मौत हो गई थी. जबकि एक दर्जन से ज़्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. ये घटना 15 जून को हुई थी. जब पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ था तब वहां करीब 25 लोग काम कर रहे थे.

मुख्य समाचार

एससीओ समित: मोदी, पुतिन और जिनपिंग का साथ…ट्रम्प की चिंता बढ़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संघठन यानी एससीओ में...

बिहार प्री पोल: सीमांचल पर सबकी नज़र! एनडीए और महागठबंधन आमने सामने

पूर्णिया| बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी हलचल...

अखिलेश ने बीजेपी चीनी चाल की क्रोनोलॉजी का जिक्र करते हुए उसे 10 प्वॉइंट्स में समझाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात वर्षों बाद चीन पहुंचे और...

Topics

More

    एससीओ समित: मोदी, पुतिन और जिनपिंग का साथ…ट्रम्प की चिंता बढ़ी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संघठन यानी एससीओ में...

    बिहार प्री पोल: सीमांचल पर सबकी नज़र! एनडीए और महागठबंधन आमने सामने

    पूर्णिया| बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी हलचल...

    देहरादून: सोशल मीडिया पर सीएम बदलने की भ्रामक सूचना पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    देहरादून| प्रदेश में मुख्यमंत्री परिवर्तन संबंधी अफवाहें फैलाने वालों...

    Related Articles