शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन की मेजबानी इस बार चीन कर रहा है. चीन के तियानजिन शहर में एससीओ शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. पीएम मोदी इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए शनिवार को चीन पहुंच गए. इस दौरान भारत में चीनी राजदूत शू फीहोंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. तियानजिन पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने भी पीएम मोदी का बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया.
एससीओ शिखर सम्मेलन से पहले पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच रविवार को द्विपक्षीय बैठक हुई. ये बैठक करीब 40 मिनट तक चली. मीटिंग के दौरान पीएम मोदी ने आपसी भरोसे और सम्मान के साथ रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्ध दोहराई.
इसके साथ ही पीएम मोदी नेद्विपक्षीय बैठक के दौरान कहा कि, “मैं शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की चीन द्वारा सफल अध्यक्षता के लिए आपको बधाई देता हूं. चीन आने के निमंत्रण और आज हमारी बैठक के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं.”
तियानजिन में द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि “पिछले साल कज़ान में हमारी बहुत ही उपयोगी चर्चा हुई थी जिससे हमारे संबंधों को सकारात्मक दिशा मिली. सीमा पर सैनिकों की वापसी के बाद शांति और स्थिरता का माहौल बना है.”