शनिवार (30 अगस्त) को यूक्रेन के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद एंड्री पारुबी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना पश्चिमी यूक्रेन के लविव शहर में हुई.
बताया जा रहा है कि हमलावर डिलीवरी राइडर के भेष में आया था और इलेक्ट्रिक बाइक पर सवार था. उसने पारुबी पर कई गोलियां दागीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इस घटना को भयावह और निंदनीय करार दिया. उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द पकड़कर सजा दी जाएगी. जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह हत्या यूक्रेन के खिलाफ एक साजिश है. वहीं, यूक्रेनी अधिकारियों ने इस घटना के पीछे रूस की भूमिका होने की आशंका जताई है.