ऋषिकेश के रिजॉर्ट में चार साल के बच्चे की मौत, स्विमिंग पूल में डूबने से हुआ हादसा

ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला क्षेत्र स्थित एक रिजॉर्ट में चार साल के बच्चे की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। बच्चा रिजॉर्ट के स्वीमिंग पूल में बेहोशी की स्थिति में पाया गया, जिसके बाद उसे उपचार के लिए एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। बावजूद इसके, पुलिस ने मामले की जांच के लिए तहसील प्रशासन को पत्र भेज दिया है।

बीते रविवार को झालावाड़, राजस्थान के ग्राम रटवाई निवासी प्रियांश अपने परिवार के साथ ऋषिकेश क्षेत्र में घूमने आए थे। वे लक्ष्मण झूला क्षेत्र के एक रिज़ॉर्ट में ठहरे हुए थे। सोमवार रात लगभग साढ़े आठ बजे, जब वे अपने कमरे में जाने की तैयारी कर रहे थे, तो उन्होंने पाया कि उनका चार साल का बेटा अदवय कहीं नजर नहीं आ रहा था। रिज़ॉर्ट के भीतर काफी खोजबीन करने के बाद अदवय को बेहोशी की हालत में स्वीमिंग पूल में पाया गया। परिजन और रिज़ॉर्ट प्रबंधन उसे तुरंत उपचार के लिए एम्स ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मुख्य समाचार

1 करोड़ का सांप बरामद! उत्तराखंड पुलिस ने दो-मुंहा रेड सैंड बोआ के साथ 3 तस्कर दबोचे

उत्तराखंड पुलिस ने देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में एक...

विज्ञापन

Topics

More

    सीएम धामी ने किया ऋषिकेश से चारधाम यात्रा 2025 का शुभारंभ

    ऋषिकेश| मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को आईएसबीटी,...

    Related Articles