ऋषिकेश में हिमालय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने प्रतिभाग किया

मुख्यमंत्री ने परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में हिमालय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस अवसर पर उन्होंने हरि मंदिर रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने हिमालय के संरक्षण हेतु शपथ दिलवाई एवं श्रीमद्भागवत गीता के ऊपर संक्षेप व सरल भाषा में लिखी गई पुस्तक का विमोचन किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिमालय के प्राकृतिक जल स्रोतों धारों, नालों के अध्ययन, संरक्षण और संवर्धन के लिए एक कमेटी के गठन किए जाने की बात कही, जो विभिन्न प्रयासों से हिमालय के प्राकृतिक जल स्रोतों को बचाने और संरक्षित करने का हर सम्भव प्रयास करेगी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिमालय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिमालय के संरक्षण में हम सभी की भागीदारी जरूरी है. सरकार के दोनों दायित्व तय हैं, जहां एक ओर हिमालय के संरक्षण के प्रति गंभीर रहना है, तो दूसरी ओर विकास के प्रति भी उतना ही दायित्व निभाना है, ताकि हिमालय का पर्यावरण सुरक्षित रहे और यहाँ के निवासियों की आर्थिकी भी.

समूचे हिमालय से जुड़े राज्यों के लिए यहाँ की अलग भौगोलिक और स्थानीय परिस्थिति के अनुकूल अलग विकास मॉडल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने नीति आयोग की बैठक में भी हिमालय के महत्वपूर्ण सरोकारों से जुड़े मुद्दों को साझा किया और इस संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव और प्रस्ताव साझा किए.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हिमालयी क्षेत्रों में सामाजिक विकास की आवश्यकता है, हमें इकॉलोजी एवं इकोनॉमी को साथ में रखते हुए कार्य करना होगा. हिमालय की जैव विविधता को संरक्षित करना है. जब हिमालय बचा रहेगा, तभी जीवन बचा रहेगा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हिमालय का किसी राज्य व देश के लिये ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिये महत्व है. हिमालय के संरक्षण का दायित्व, हम सभी का है. हिमालय के संरक्षण के लिये यहां की संस्कृति, नदियों व वनों का संरक्षण जरूरी है. विकास के साथ ही प्रकृति के साथ भी संतुलन बनाना होगा. प्रकृति के संरक्षण के लिये हिमालय का संरक्षण आवश्यक है. हिमालयी राज्यों को विकास के दृष्टिगत पारिस्थितिकी और आर्थिकी के समन्वय पर ध्यान देने की भी जरूरत है.

उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण उत्तराखण्ड वासियों के स्वभाव में है, हरेला जैसे पर्व, प्रकृति से जुड़ने की हमारे पूर्वजों की दूरगामी सोच का परिणाम है. पर्यावरण में हो रहे बदलावों, ग्लोबल वार्मिंग के साथ ही जल, जंगल, जमीन से जुड़े विषयों पर समेकित चिंतन की जरूरत है. सामाजिक चेतना तथा समेकित सामूहिक प्रयासों से ही हम इस समस्या के समाधान में सहयोगी बन सकते हैं.

परमार्थ निकेतन के प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज ने हिमालय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पहाड़ी राज्य का प्रत्येक व्यक्ति हिमालय का प्रहरी है. हिमालय जैसे विराट भूभाग का संरक्षण ही असल मायनों में हमारे भविष्य का संरक्षण है.

उन्होंने कहा गंगा, जलाशय, प्राकृतिक संसाधनों, ग्लेशियर का संरक्षण के साथ ही हिमालय का संरक्षण मुमकिन है. मां गंगा का अस्तित्व हिमालय एवं ग्लेशियर के अस्तित्व पर आधारित है, उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को एकल हनुमान सम्मान प्रदान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री धामी पर्यावरण के संरक्षण में हनुमान की तरह संकल्पित होकर अथक परिश्रम कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि उत्तराखंड का वातावरण एवं पर्यावरण पूरे विश्व को अपनी ओर आकर्षित करता है. उन्होंने कहा यहां आने से नई ऊर्जा मिलती है. हिमालय के संरक्षण के साथ ही जीवनदायिनी मां गंगा का संरक्षण भी बेहद जरूरी है एवं पर्यावरण के संरक्षण में सभी की सहभागिता जरूरी है. उन्होंने हर शुभ कार्य से पहले पौधारोपण एवं उत्तराखंड के साथ ही पूरे भारत को प्लास्टिक मुक्त किए जाने हेतु आग्रह किया.

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने ग्लोबल वार्मिंग, क्लाइमेट चेंज एवं बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रकृति पर्यावरण के साथ ही हिमालय ग्लेशियर का संरक्षण बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में वन विभाग जंगलों, प्राकृतिक जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने के कार्य में जुटा हुआ है. उन्होंने कहा हम सभी एवं आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण और हिमालय के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु संकल्पबद्ध होना पड़ेगा.

पद्मश्री डॉ अनिल जोशी ने हिमालय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिमालय के संरक्षण हेतु चर्चा विचार एवं मंथन यहां के निवासियों, एनजीओ, शोध संस्थानो द्वारा गंभीरता से किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा हिमालय के संरक्षण के साथ, वहां के मूल निवासियों का संरक्षण भी बेहद जरूरी है, जिसके लिए विकास और पर्यावरण में संतुलन बनाना होगा. उन्होंने कहा हमारा भविष्य तभी सुरक्षित है, जब हिमालय सुरक्षित होगा.

इस अवसर पर विधायक रेनू बिष्ट, विधायक गोपाल राम टम्टा, जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी जसवंत सिंह चौहान, एकल भारत लोक शिक्षा परिषद से नीरज राय एवं अन्य लोग मौजूद रहे.

Related Articles

Latest Articles

वरिष्ठ बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी से मिले सीएम धामी, विभिन्न विषयों पर की...

0
शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मविभूषण मुरली मनोहर जोशी से...

कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक में बड़ा फैसला, सोनिया गांधी एक बार चुनी...

0
कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को एक बार फिर चेयरपर्सन के तौर पर...

नैनीताल में पर्यटकों की उमड़ी भीड़, कई किलोमीटर लंबा जाम, जाम के बीच लोग...

0
शनिवार को नैनीताल में वीकेंड के कारण अस्थाई पार्किंग स्थलों में अव्यवस्थाओं के चलते पर्यटकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। नैनीताल की...

उत्तराखंड में अब परिवहन विभाग फास्ट टैग से वसूलेगा ग्रीन सेस, अफसरों को योजना...

0
उत्तराखंड परिवहन विभाग अब बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों पर ग्रीन सेस वसूल करेगा। यह सेस फास्ट टैग के माध्यम से वसूला जाएगा।...

जेडीयू नेता का बड़ा दावा, इंडिया गठबंधन ने नीतीश कुमार को दिया था पीएम...

0
रविवार को पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. उनके साथ ही केंद्रीय मंत्रीपरिषद के सदस्य भी शपथ लेंगे....

उत्तरप्रदेश: हमारी पीडीए की रणनीति कामयाब हुई- अखिलेश यादव, नकारात्मक राजनीति हारी

0
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में उनकी पार्टी की पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) की रणनीति सफल...

नीट परिणाम 2024: सरकार आई विवाद मामले पर आगे, प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जा...

0
नीट यूजी परीक्षा के नतीजों की घोषणा के बाद, एनटीए पर विवाद उत्पन्न हो गया है। देशभर में रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोप उठाए...

मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर पाकिस्तान ने बदले सुर, भारत से लगाई...

0
नरेंद्र मोदी के रिकॉर्ड तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद पाकिस्तान ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह भारत सहित सभी पड़ोसियों के...

भाजपा की अयोध्या में हार के कई कारण, राम मंदिर में उलझी रही पार्टी,...

0
अयोध्या सीट की भाजपा की हार ने राजनीतिक मंच पर एक तेजी से बदलाव का दौर आरंभ किया है। यह चुनावी परिणाम न केवल...

उत्तराखंड का मतदान में मिला 33 वां और हिमालयी राज्यों में 10वां स्थान, चुनाव आयोग...

0
इस बार के लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड राज्य का मत प्रतिशत काफी कम हो गया है। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए राज्यवार आंकड़ों...