Home उत्‍तराखंड  पांच साल से श्रीदेव सुमन विवि के कॉलेजों को नहीं मिला संबद्धता...

 पांच साल से श्रीदेव सुमन विवि के कॉलेजों को नहीं मिला संबद्धता का पत्र, इस साल भी रहेगा इंतजार

0

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों को पिछले पांच साल से राजभवन से संबद्धता का पत्र ही नहीं मिला है। नतीजतन कॉलेज दाखिले तो ले रहे हैं, लेकिन पत्र जारी न होने पर छात्र मुसीबत में फंस सकते हैं।

श्रीदेव सुमन विवि के कॉलेजों की संबद्धता नवीनीकरण के लिए हर साल हर कोर्स के लिए विवि आवेदन मांगता है। इसके बाद समिति बनाकर कॉलेजों का निरीक्षण कराया जाता है। निरीक्षण के बाद इनकी फाइल राजभवन को भेज दी जाती है, जहां से विवि के कुलाधिपति (राज्यपाल) की ओर से संबद्धता का पत्र जारी किया जाता है।

श्रीदेव सुमन विवि ने सभी बीएड कॉलेजों से फैकल्टी को लेकर अहम जानकारी मांगी है। साथ ही कॉलेजों को 55 हजार रुपये रिन्यूअल शुल्क जमा कराने के निर्देश दिए हैं। विवि की ओर से जारी पत्र के मुताबिक, बीएड कॉलेजों को इस आशय का शपथपत्र देना होगा कि उनके यहां जो फैकल्टी सेवाएं दे रही है|

कॉलेजों को बीएड के रिन्यूअल शुल्क 55 हजार रुपये जमा कराने को भी कहा गया है। मंगलवार तक का समय दिया गया था, जिसके तहत करीब 10 कॉलेजों ने ही अपनी जानकारी भेजी है। बाकी कॉलेजों को अभी एक मौका और दिया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version