Home उत्‍तराखंड हल्द्वानी: इंटरनेट सेवा बंद होने से लोग परेशान, कर्फ्यू में छूट को...

हल्द्वानी: इंटरनेट सेवा बंद होने से लोग परेशान, कर्फ्यू में छूट को लेकर आज हो सकता है फैसला

0

हल्द्वानी बनभूलपुरा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हुए हालात के बाद, सुरक्षा के दृष्टि से , शहर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इस स्थिति से लोगों का आमजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। कर्फ्यू के बाद, बिना इंटरनेट के, घरों में बंद लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

शहर में बृहस्पतिवार रात को, करीब दस बजे से, इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। बीएसएनएल, वोडाफोन, एयरटेल, जियो समेत अन्य नेटवर्कों पर इंटरनेट सेवा नहीं चल पा रही है। ऐसे में, सैकड़ों यूजर्स को सूचना की अभाव की वजह से परेशानी हो रही है। इंटरनेट सेवा बंद होने से वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोगों का काम प्रभावित हो रहा है, और परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को भी बहुत समस्या हो रही है।

बीएसएनएल के डीजीएम ने बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिलने तक, संचार सेवा सुचारु नहीं होगी। उन्होंने यह भी बताया कि शहर के बाहरी क्षेत्रों में भी इंटरनेट को बंद किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार से सोशल मीडिया के पोस्ट या अन्य किसी माध्यम से शहर में अराजकता का माहौल न बने।

Exit mobile version