Home उत्‍तराखंड रामनगर: हल्द्वानी बवाल के बाद, धारा-144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद

रामनगर: हल्द्वानी बवाल के बाद, धारा-144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद

0

हल्द्वानी में हंगामे के बाद, रामनगर में धारा 144 लागू कर दी गई है। शुक्रवार को रामनगर में प्रशासन की नजर सक्रिय रही। शनिवार को स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। वहीं, शुक्रवार की शाम से इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गईं हैं।

हल्द्वानी बनभूलपुरा के में गुरुवार शाम को अतिक्रमण हटाने के लिए एक बवाल उत्पन्न हो गया। इसके बाद प्रशासन ने शाम को उपद्रवियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आदेश जारी किया। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई है। प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है ताकि और आपसी विवाद ना बढ़े।

हल्द्वानी में हुई हिंसा का असर शुक्रवार को नैनीताल में भी देखने को मिला। जुम्मे की नमाज के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात रही। पुलिस शहर के हर क्षेत्र में नजर भी बनाए हुए है।

Exit mobile version