एम्स ऋषिकेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, जीजा-साले ने दस लोगों से हड़पे लाखों रुपये

एम्स ऋषिकेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर जीजा-साले ने दस लोगों से लाखों रुपये हड़प लिए। शिकायत के बाद क्लेमेंटटाउन थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसओ क्लेमेंटटाउन शिशुपाल राणा ने बताया कि अमित कुमार निवासी बुग्गावाला हरिद्वार ने तहरीर दी। बताया कि 2018 में उसका संपर्क कुश उनियाल निवासी सुभाषनगर और उसके साले अजय रावत उर्फ उज्जी रावत निवासी क्लेमेंटटाउन से हुआ। आरोप है कि दोनों ने अपनी बड़ी पहुंच का हवाला देते हुए पीड़ित को एम्स में पीआरओ के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके एवज में 10.50 लाख रुपये लिए। इसके बाद न तो नौकरी मिली और न ही आरोपी रकम वापस कर रहे हैं।

पीड़ित के अनुसार उसके नौ अन्य परिचितों से भी डाट इंट्री ऑपरेटर, वार्ड अटेंडेंट आदि पद पर नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये लिए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ 2018-19 में ऋषिकेश कोतवाली में भी दो मुकदमे दर्ज हुए थे।

मुख्य समाचार

Topics

More

    Related Articles