चुनाव आयोग की ओर से एक और चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब और कहां होगा

लोकसभा चुनाव जीतने के नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और सोमवार को अपना कार्यभार भी संभाल लिया. यही नहीं मोदी एक्शन मोड में भी नजर आए और पदभार संभालते ही किसानों को लेकर एक अहम आदेश भी दे डाला. हालांकि इस बीच चुनाव आयोग ने बड़ा ऐलान कर दिया है. दरअसल चुनाव आयोग की ओर से एक और चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया है. इलेक्शन कमीशन ने सात राज्यों की 13 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों को लेकर सोमवार 10 जून को घोषणा की है. आइए जानते हैं कब और कहां-कहां होंगे चुनाव.

चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार, मध्य प्रदेश समेत सात राज्यों की 13 सीट पर आगामी 10 जुलाई को उपचुनाव कराए जाएंगे. जबकि इनके नतीजे 13 जुलाई को जारी किए जाएंगे. इसको लेकर इलेक्शन कमीशन की ओर से बकायदा नोटिस भी साझा किया गया है.

किस राज्य से कितनी सीट
चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई सूचना के आधार पर उपचुनाव में पश्चिम बंगाल की 4, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल प्रदेश की 3 सीटों पर मतदान होगा. 14 जून को इन सभी सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे. वहीं नामांकन भरने की अंतिम तिथि 21 जून होगी.

नामांकन की स्क्रूटनी 24 जून तक कर ली जाएगी. लेकिन नामांकन वापस लेने के लिए तय तिथि 26 जून रहेगी. वहीं 10 जुलाई को सभी 13 सीट पर वोट डाले जाएंगे और 13 जुलाई को इन सभी सीटों के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल की जिन चार सीट पर उपचुनाव होना है उसमें रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदा और माणिकताला शामिल हैं. यहां रायगंज में विधायक कृष्णा कल्याणी ने इस्तीफा दे दिया था. जबकि रानाघाट दक्षिण से मुकुटमणि अधिकारी ने भी रिजाइन कर दिया था. इसी तरह बगदा सीट से बिस्वाजीत दास ने इस्तीफा दिया था और माणिकताला सीट से विधायक सधन पांडे का निधन हुआ था.

वहीं बिहार की रुपौली सीट की बात करें तो यहां विधायक बीमा भारती के इस्तीफे की वजह से सीट खाली थी. तमिलनाडु की विक्रावंदी सीट पर विधायक थिरू एन पी का निधन हो गया था. मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट की बात करें तो यहां एमएलए कमलेश प्रताप ने भी रिजाइन कर दिया था. इसके अलावा उत्तराखंड की बद्रीनाथ (राजेंद्र सिंह का इस्तीफा) और मंगलौर सीट पर (एमएलए सरवत अंसारी का निधन) भी उपचुनाव होना है, जबकि पंजाब की जालांधन वेस्ट और हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीट पर उपचुनाव होना है.



मुख्य समाचार

पंछगाम हमले के बाद चीन का पाकिस्तान को समर्थन, संयम बरतने की अपील

चीन ने पाकिस्तान को समर्थन देने का वचन दिया...

तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट को बम धमकी, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

​केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को रविवार, 27...

विज्ञापन

Topics

More

    IPL 2025 MI Vs LSG: वानखेड़े में बुमराह का कहर, लखनऊ 54 से हारी

    आईपीएल 2025 की निराशाजनक शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस...

    तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट को बम धमकी, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

    ​केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को रविवार, 27...

    पहलगाम हमला सरकार की नाकामी का सबूत: अखिलेश यादव का बड़ा हमला

    ​समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जम्मू-कश्मीर के...

    Related Articles