हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर हुआ भीषण हादसा, रोडवेज बस की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हुई मौत

हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर मोतीचूर के समय बस की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति समेत एक 10 साल की लड़की की मौत हो गई।

बता दे कि पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सराय ज्वालापुर निवासी शाहवान उम्र 30 वर्ष पुत्र इस्तियाक अपनी पत्नी आसमा उम्र 27 वर्ष, व भतीजी मिशवा उम्र 10 वर्ष के साथ ऋषिकेश से अपने घर ज्वालापुर हरिद्वार की तरफ जा रहे थे।
हालांकि मोतीचूर के पास उनकी बाइक को उत्तराखंड परिवहन निगम की बस ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे तीनों बस के अगले पहिए की चपेट में आ गए।

इसी के साथ सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को 108 की मदद से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में शाहवान के चाचा अहसान ने रायवाला थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुख्य समाचार

कफ सिरप से मासूम बच्चों की मौत पर हड़कंप, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की नई एडवाइजरी

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा और राजस्थान के भरतपुर व सीकर...

CCPA ने Drishti IAS पर लगाई ₹5 लाख की जुर्माना, UPSC रिज़ल्ट को लेकर भ्रामक विज्ञापन का आरोप

केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने दिल्ली-एनसीआर स्थित कोचिंग...

Topics

More

    Related Articles