उत्तराखंड के बच्चों में हैंड फुट एंड माउथ डिजीज (एचएफएमडी) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है और सरकारी व निजी अस्पतालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. यह वायरल संक्रमण है, जिसे ‘टोमेटो फ्लू’ भी कहते हैं, और यह बच्चों में बुखार, गले में दर्द और शरीर पर फफोले जैसे लक्षण पैदा करता है, जिससे खाना खाने में भी परेशानी होती है.
भारत सरकार ने पहले ही इस संक्रमण को लेकर एडवाइजरी जारी की थी, जिसके बाद अब राज्य के सीएमओ ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
सीएमओ के आदेश के अनुसार, चिकित्सा अधीक्षक रोजाना ओपीडी में बुखार और चकत्तों वाले मरीजों की विशेष निगरानी करेंगे. यदि किसी मरीज में टोमेटो फ्लू या एचएफएमडी के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे तुरंत आइसोलेट किया जाएगा.
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.अशोक कुमार और डॉ. विशाल कौशिक ने बताया कि एचएफएमडी का मुख्य कारण एंटरो वायरस होते हैं. इस रोग में बुखार, गला सूखना,मुंह के छाले,रैशेज और भूख नहीं लगना जैसे लक्षण होते हैं. सीधा संपर्क,दूषित सतह से यह फैलता है. बचाव के लिए साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए.
यह संक्रमण सीधे संपर्क या दूषित सतहों के माध्यम से फैलता है, इसलिए बचाव के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना जरूरी है.
स्वास्थ्य विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि यदि बच्चों में ऐसे लक्षण दिखें तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं और बच्चों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न भेजें.