हल्द्वानी: कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर अनियंत्रित कार गहरी खाई में गिरी, दो की मौत-5 घायल

हल्द्वानी से बड़े हादसे की खबर मिली है. कालाढूंगी नैनीताल मार्ग में रविवार देर रात यूपी के पर्यटकों की कार गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हुए है.

मिली जानकारी के अनुसार एक ही परिवार से सात लोग सवार थे, जो यूपी के गोरखपुर से नैनीताल घूमने आए थे. रविवार देर रात कालाढूंगी नैनीताल मार्ग में प्रिया बैंड के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी. हादसे में दो की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हो गए.

हादसे की सूचना पर पुलिस SDRF टीम के साथ मौके पर पहुंची और खाई में गिरे वाहन से 5 घायलों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए एम्बुलेंस से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया. वहीं पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों की पहचान राहुल श्रीवास्तव (35) और राजीव श्रीवास्तव (30) के रूप में हुई है.

मुख्य समाचार

मुजफ्फरपुर SSP का बड़ा एक्शन, 16 पुलिसकर्मी निलंबित, माफियाओं से साठगांठ का आरोप

​बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एसएसपी सुशील कुमार ने...

विज्ञापन

Topics

More

    पहलगाम हमले के बाद हाफिज सईद की सुरक्षा 4 गुना बढ़ी, पाक सेना तैनात

    ​पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद की सुरक्षा...

    Related Articles