UKSSSC ने जारी किए वन दारोगा परीक्षा के नतीजे, 292 अभ्यर्थियों का हुआ चयन-6 का सत्यापन रुका

देहरादून| उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन दारोगा परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. आयोग ने 316 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन करवाया था. जिसका अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

आयोग ने कुल 316 पदों में से 292 पर अंतिम परिणाम घोषित करने के साथ ही मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है. अन्य पिछड़ा आयोग के 18 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों में कमियां पाए जाने पर इनके परिणाम रोक दिए गए हैं.

इसके साथ ही छह अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन भी नहीं हो पाए.

बता दें कि वन दरोगा भर्ती के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 11 जून को लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया था. जिसके बाद शारीरिक मापजोख के लिए 615 अभियर्थियों का चयन किया गया था.

जिसमें से 256 का अभिलेख सत्यापन तीन से 11 अगस्त के बीच हुआ था. जबकि सात और आठ अगस्त को 359 की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसके बाद अभिलेख सत्यापन किया गया। 292 चुने गए अभ्यर्थियों की चयन सूची वन विभाग को भेज दी गई है.

मुख्य समाचार

न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

भारत के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर....

विज्ञापन

Topics

More

    न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

    भारत के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर....

    Related Articles