उत्तराखंड: होमगार्डों को मिलेगा ड्यूटी भत्ता, महीने की एक तारीख को होगा भुगतान

अब होमगार्डों को भी सरकारी कर्मिक की तरह अपने ड्यूटी भत्ते के लिए महीने की एक तारीख पर सही समय पर मिलने की सुविधा मिलेगी। होमगार्ड विभाग ने ई-मेल के माध्यम से मस्टरोल की बजाय ट्रेजरी विभाग को ड्यूटी चार्ट भेजने का नया तरीका अपनाया है। इस नई प्रक्रिया की पहली धारा में हरिद्वार से शुरुआत की गई है, और अब यह प्रक्रिया सूबे के अन्य जिलों में भी लागू की जा रही है।

इस नई तकनीक के प्रारंभ होने से अब होमगार्डों को अपने ड्यूटी भत्ते के लिए 10 से 15 तारीख का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।आईजी केवल खुराना की ओर से सूबे के होमगार्डों को लगातार नई सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इसका लाभ भी होमगार्डों को भी मिल रहा है।

अब आईजी केवल खुराना की ओर से सरकारी कार्मिक की तरह उनके खाते में वेतन महीने की पहली तारीख में पहुंचने वाली प्रक्रिया होमगार्डों के लिए शुरु की गई है। दरअसल, अब तक होमगार्ड का ड्यूटी चार्ट मस्टरोल बनाकर जिला मुख्यालय को भेजा जाता था।

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles