उत्तरकाशी टनल हादसा: मजदूरों के बाहर आने के बाद क्या है आगे का प्लान…कहां और कैसे होगा इलाज? 5 प्वाइंट में समझें

उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों को 17 दिन बाद आज बाहर निकाल लिया जाएगा. मजदूरों को फूल मालाएं पहना कर उनका स्वागत करने की तैयारी है. इन मजदूरों के परिजन भी मौके पर मौजूद हैं. बाहर निकलते ही मजदूर अपने परिवार से मिलेंगे.

स्वयं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके स्वागत के लिए मौजूद हैं. डॉक्टरों की एक टीम भी टनल में स्टैंड-बॉय पर है. किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं.

सभी श्रमिक वापस बाहर आने वाले हैं लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अब उनके साथ आगे क्या होगा? ऐसे कौन से प्रोटोकॉल हैं, जिन्हें पूरा किया जाना है? आइये हम आपको इनके बारे में बताते हैं.

एक अधिकारी ने कहा, ‘बचाव के बाद की देखभाल उतनी ही महत्वपूर्ण है जितना कि बचाव. मजदूरों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जाएगा. इसके लिए, उनके स्वास्थ्य और स्थिति के आधार पर हवाई और सड़क परिवहन की व्यवस्था की गई है. उन्हें चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने के लिए घटनास्थल से 30 किलोमीटर दूर चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 41 बिस्तरों का अस्पताल तैयार किया गया है.’

अधिकारी ने कहा, ‘डॉक्टरों की एक टीम घटना स्थल पर है. 41 एम्बुलेंस हैं, प्रत्येक मजदूर के लिए एक, और अगर किसी को तत्काल अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता हो तो दो हेलीकॉप्टर हैं. इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर वायु सेना को भी शामिल किया जाएगा.’

अधिकारी ने कहा, किसी भी चिकित्सा आपात स्थिति के मामले में श्रमिकों को एयरलिफ्ट करने के लिए चिन्यालीसौड़ में एक चिनूक हेलीकॉप्टर भी तैनात किया गया है.

अधिकारी ने आगे कहा कि बंद जगह में इतने लंबे समय तक फंसे रहने के कारण श्रमिकों को मनोवैज्ञानिक आघात का भी सामना करना पड़ सकता है. ‘मनोचिकित्सक पिछले कुछ दिनों से श्रमिकों के संपर्क में हैं. बचाव के बाद उन्हें उचित परामर्श भी दिया जाएगा.’

अधिकारी ने बताया कि 17दिन तक अंधेरे में रहने के बाद बाहर आने वाले मजदूरों की आंखों पर बाहर की रौशनी का ज्यादा प्रभाव न पड़े, इसे देखते हुए उनके लिए काले चश्मे मंगवाए गए हैं. उन्हें कुछ समय तक चश्मे पहनने की सलाह दी गई है.
.

मुख्य समाचार

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती, ये हैं नए दाम

सितंबर की शुरुआत हो चुकी है इसी के साथ...

एससीओ समित: मोदी, पुतिन और जिनपिंग का साथ…ट्रम्प की चिंता बढ़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संघठन यानी एससीओ में...

Topics

More

    एससीओ समित: मोदी, पुतिन और जिनपिंग का साथ…ट्रम्प की चिंता बढ़ी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संघठन यानी एससीओ में...

    लखनऊ: पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, दो लोगों की मौत-कई घायल

    यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार दोपहर एक पटाखा...

    बिहार प्री पोल: सीमांचल पर सबकी नज़र! एनडीए और महागठबंधन आमने सामने

    पूर्णिया| बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी हलचल...

    Related Articles