देहरादून में बीच सड़क पर शराब पीने और प्लेन के अंदर स्मोकिंग करने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने पिछले दिनों दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था. बॉबी कटारिया पर फ्लाइट में सिगरेट पीने का मुकदमा दर्ज है.
इसके अलावा देहरादून पुलिस ने कटारिया पर 25 हजार का इनामी तक घोषित किया है. यूट्यूबर बॉबी कटारिया की आज देहरादून कोर्ट में पेशी होनी थी, लेकिन बॉबी कटारिया दून पुलिस को चकमा देने में फिर कामयाब हो गया.
देहरादून कोर्ट से दूसरी बार बी वारंट निकलने के बावजूद बॉबी कटारिया तय तारीख पर कोर्ट में पेश नहीं हुआ. दून पुलिस दिल्ली पुलिस द्वारा बॉबी कटारिया को देहरादून कोर्ट लाने का इंतजार करती रही. उधर बॉबी कटारिया पहले ही दिल्ली कोर्ट से जमानत लेकर फरार हो गया.
ऐसे में अब देहरादून पुलिस बॉबी के खिलाफ धारा 83 की तहत कुर्की की कार्यवाही सुनिश्चित करने की तैयारी में जुट गई है. देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक अब बॉबी कटारिया के खिलाफ 82 और 83 कार्रवाई के तहत कुर्की की कार्रवाई सहित अन्य कानूनी प्रक्रिया के तहत सख्त कदम उठाए जाएंगे.
बता दें कि एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह सड़क पर ट्रैफिक रुकवाकर शराब पीता दिख रहा था. इस मामले में डीजीपी के आदेश पर 11 अगस्त को कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. बीती 23 अगस्त को बॉबी कटारिया ने देहरादून सीजेएम कोर्ट में सरेंडर करने की अर्जी दाखिल की, लेकिन वो कोर्ट पेश नहीं हुआ.
जबकि, सुबह से ही पुलिस, एसओजी समेत इंटेलिजेंस की टीमें उसे दबोचने के लिए टकटकी लगाकर मुस्तैदी से खड़ी रही, लेकिन बॉबी कटारिया के न पहुंचने पर उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. बता दें कि यह वीडियो उसने 25 जुलाई को किमाड़ी मार्ग पर फिल्माया था.
मुकदमा दर्ज होने के बाद कटारिया ने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस को धमकी भी दी थी. पिछले दिनों पुलिस ने गैर जमानती वारंट हासिल कर उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू किया, लेकिन वह अंडरग्राउंड हो गया. इसके बाद कोर्ट ने कुर्की वारंट जारी कर दिए थे. 13 सितंबर को उसके घर और दुकानों पर कुर्की वारंट चस्पा कर दिए गए थे.