अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बार फिर कांपी धरती, 4.3 रहीं तीव्रता

काबुल|…. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बार फिर धरती कांपी है. बुधवार की सुबह 4.3 की तीव्रता से भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप आज ​​सुबह 5 बजकर 49 मिनट पर आया. भूकंप निगरानी एजेंसी ने ट्वीट कर जानकारी दी.

हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक किसी भी तरह की जान-माल की नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है. इससे पूर्व बीते एक हफ्ते पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान में खतरनाक भूकंप आया था, जिसमें दोनों देशों के मिलाकर कुल 21 लोगों की मौत हो गई थी.

पाकिस्तान के ज्यादातर इलाकों और पड़ोसी देश अफगानिस्तान को पिछले सप्ताह के शुरूआत में प्रभावित करने वाले 6.5 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई. अधिकारियों ने बताया था कि सुदूर इलाकों से और आठ लोगों के मरने की सूचना है. दक्षिण एशिया में बीते मंगलवार यानी कि 21 मार्च को आए भूकंप से अफगानिस्तान में 10 जबकि पाकिस्तान में 11 लोगों की मौत हुई थी.

सैकड़ों मकानों की छतें गिरने से 130 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी सूचना प्राप्त हुई थी. सबसे ज्यादा नुकसान पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुआ था, जो अफगानिस्तान की सीमा से सटा हुआ है.

प्राकृतिक आपदा प्रबंधन मंत्रालय के लिए तालिबान के प्रवक्ता शफीउल्ला रहीमी ने बताया था कि भूकंप में 10 लोग मारे गए हैं जबकि 60 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया था कि अफगानिस्तान में 800 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.

पाकिस्तान में मंगलवार को 6.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए. इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था. पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 180 किलोमीटर की गहराई में था.

इस भूकंप को भारत की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किया गया था. विभाग के मुताबिक, पाकिस्तान में भूकंप के झटके लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, क्वेटा, पेशावर, गुजरांवाला, गुजरात, सियालकोट, कोट मोमिन, मढ़ रांझा, चकवाल और कोहाट इलाकों में महसूस किए गए.

मुख्य समाचार

UKSSSC PAPER LEAK: बेरोजगार संघ का दावा, परीक्षा से पहले मिल चुका था पूरा सेट

आज (रविवार को) उत्तराखंड में UKSSSC द्वारा आयोजित स्नातक...

देश के नाम संबोधन में बोले पीएम मोदी, ‘हमें हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना है’

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम...

ट्रम्प की नजर अफगानिस्तान के बगराम एयरफील्ड पर, इसलिए है जरुरी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह...

Topics

More

    UKSSSC PAPER LEAK: बेरोजगार संघ का दावा, परीक्षा से पहले मिल चुका था पूरा सेट

    आज (रविवार को) उत्तराखंड में UKSSSC द्वारा आयोजित स्नातक...

    ट्रम्प की नजर अफगानिस्तान के बगराम एयरफील्ड पर, इसलिए है जरुरी

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह...

    मोहनलाल को मिलेगा दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, पीएम मोदी ने दी बधाई

    भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड...

    Related Articles