क्या सीडीएस बिपिन रावत के बयान के बाद बदल गए सुर! भारत को चीन ने बताया दोस्त

क्या चीन और भारत एक दूसरे के दोस्त हो सकते हैं. क्या भारत के प्रति चीन पूरी तरह से ईमानदार है. यह दोनों सवाल आज के संदर्भ में वाजिब हैं. चीन एक तरफ भारत के साथ साथ चलने की बात तो करता है.

लेकिन जमीन पर जिस तरह से वो बुरी नीयत के साथ पेश आता है उसकी वजह से चीन पर भरोसा करना मुश्किल होता है. हाल ही में सीडीएस बिपिन रावत ने कहा था कि मौजूदा तनाव को खत्म करने में अगर कूटनीतिक और राजनीतिक कोशिश नाकाम रहती है तो सैन्य विकल्प खुला है. उसके बाद चीन में हड़कंप है.

चीन- इंडिया यूथ वेबिनार में बोलते हुए एंबेस्डर सुन विडोंग का कहना है कि भारत को चीन प्रतिद्वंदी नहीं दोस्त मानता है, चुनौती की जगह अवसर मानता है. हमें उम्मीद है कि उचित जगह पर दोनों देशों के बीच सीमा संबंधित विवाद सुलझा लिए जाएंगे. वो कहते हैं कि यह बात सच है कि हाल के दिनों में जो घटना घटी है उसकी वजह से अविश्वास का माहौल बना है.

लेकिन अगर आप दोनों देशों के आर्थिक संबंधों को देखें तो विश्व में सबसे ज्यादा व्यापार हो रहा है. आने वाला समय में आर्थिक रिश्तों की महत्ता और बढ़ती जाएगी. इस सच्चाई को हर एक को स्वीकार करना होगा.

अविश्वास के इस वातवरण के छंटने में दोनों देशों को सामने आना ही होगा. वो समझते हैं कि उचित तरह से बातचीत के जरिए विवादित मुद्दों को सुलझाने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए. द्विपक्षीय रिश्तों को और मजबूत करने की जरूरत है. अगर आप पीछे के इतिहास को देखें तो पाएंगे कि विवाद के बीच भी दोनों देश आगे बढ़ते रहे हैं.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो तथ्य हैं उस पर बातचीत करना आसान होता है. लेकिन अगर मामला किसी धारणा से संबंधित हो तो उसके निराकरण में समय लगता है.




मुख्य समाचार

बिहार विधानसभा चुनाव: 65.64 लाख वोटरों के नाम हटे, इस जिले से कटे सबसे ज्यादा नाम

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची...

कानपुर में जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगियां डिरेल, जांच समिति गठित

कानपुर में जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगियां डिरेल हो...

पुणे हिंसा: व्हाट्सएप स्टेटस बना बवाल की वजह, धार्मिक स्थल पर हमला और तोड़फोड़

मुंबई‑सटे यवात (दौंड तहसील, पुणे) में शुक्रवार दोपहर एक...

Topics

More

    कानपुर में जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगियां डिरेल, जांच समिति गठित

    कानपुर में जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगियां डिरेल हो...

    Related Articles