यूरोप के तीन बड़े एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक, कई फ्लाइट्स कैंसिल-रद्द

यूरोप के तीन बड़े एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक हुआ है. इनमें लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट, जर्मनी का बर्लिन एयरपोर्ट और बेल्जियम का ब्रसेल्स एयरपोर्ट शामिल है. साइबर अटैक के चलते शनिवार को इन एयरपोर्ट्स पर​​​ चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम ठप हो गए. इसकी वजह से कई उड़ानों में देरी हुई. साथ ही कुछ फ्लाइट्स को कैंसिल भी करना पड़ा है.

चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम ठप होने से यात्रियों को मैन्युअल तरीके से चेक-इन करना पड़ रहा है. इसकी वजह से फ्लाइट शेड्यूल पर असर पड़ा है. शनिवार दोपहर तक हीथ्रो एयरपोर्ट से आने-जाने वाली 140 से ज्यादा उड़ानें लेट हुईं. ब्रसेल्स में 100 से ज्यादा और बर्लिन में 60 से ज्यादा फ्लाइट्स पर इसका असर पड़ा है.

ब्रसेल्स एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार रात को एयरपोर्ट के चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम से जुड़ी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी पर साइबर अटैक हुआ.

हैकर्स ने कॉलिन्स एयरोस्पेस कंपनी के सिस्टम को निशाना बनाया है. यह कंपनी इन एयरपोर्ट पर चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम की सुविधा देती है. कॉलिन्स एयरोस्पेस की पैरेंट कंपनी RTX ने कहा है कि वे समस्या को जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. फ्रैंकफर्ट और ज्यूरिख जैसे यूरोप के बड़े एयरपोर्ट इस हमले से बच गए हैं.

अमेरिका के डलास में भी दो एयरपोर्ट पर शुक्रवार को 1800 से ज्यादा फ्लाइट लेट हुई. इन एयरपोर्ट्स पर टेलीकॉम सिस्टम में खराबी आई. इसके चलते फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने ग्राउंड स्टॉप जारी किया. FAA ने बताया कि स्थानीय टेलीकॉम कंपनी के उपकरणों में खराबी आई है. इस खराबी के चलते अमेरिकन एयरलाइंस ने 200 से अधिक उड़ानें रद्द कीं और 500 से अधिक उड़ानों में देरी हुई. साउथवेस्ट एयरलाइंस की भी 1100 से अधिक उड़ानों में देरी हुई.

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

चमोली| शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चमोली...

एच-1बी वीज़ा शुल्क बढ़ोतरी पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, कहा- ‘कमज़ोर नेतृत्व’

अमेरिकी प्रशासन द्वारा H-1B वीज़ा आवेदनों पर $100,000 वार्षिक...

Topics

More

    गुजरात: सोशल मीडिया पोस्ट पर नवरात्रि पंडाल पर पत्थरबाजी, 50 गिरफ्तार

    गुजरात के वडोदरा शहर के जुनिगढ़ी क्षेत्र में शुक्रवार...

    Related Articles