एक नज़र इधर भी

क्या राष्ट्रपति के बाद डोनाल्ड ट्रम्प बनने वाले ईसाई के धर्मगुरू! पोप की पोशाक में एआई तस्वीर की साझा


क्या अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईसाई धर्मगुरू बन गए हैं! दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वे पोप की वेशभूषा में दिख रहे हैं. ट्रंप ने हाल में कहा था कि मैं अगला पोप बनना पसंद करूंगा. आइये अब इस बारे में जानते हैं…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिर से विवादों में घिर गए हैं. पोप फ्रांसिस के निधन के कुछ दिनों बाद ही ट्रंप ने सोशल मीडिया पर खुद की एक फोटो साझा की, जिसमें वे पोप की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं. ट्रंप के गले में क्रॉस भी है. वे पूरे के पूरे पोप ही लग रहे हैं. व्हाइट हाउस के आधिकारिक हैंडल से भी एक पोस्ट साझा की गई है. बता दें, साझा की गई फोटो एआई जनरेटेड है. ट्रंप ने हाल में कहा था कि मैं अगला पोप बनना पसंद करूंगा. इसी बयान के बाद उनका ये पोप अवतार सामने आया है. हालांकि, ट्रंप ने वह बात मजाक में कही थी.

कुछ यूजर्स ने तो इस पोस्ट को हल्के-फुल्के अंदाज में मस्ती में लिया. लेकिन अधिकांश लोगों ने इसे पोप फ्रांसिस के प्रति असंवेदनशील बताया. कुछ लोगों ने इसे कैथोलिक चर्च का मजाक उड़ाने वाला बताया. एक यूजर ने ट्रंप की फोटो पर लिखा कि ये चर्च और गॉड का अपमान है. ट्रंप शैतान हैं. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि ये बहुत ही असम्मानजनक है. क्या रिपबल्किन ऐसे व्यक्ति को वोट देते हैं.

पोप फ्रांसिस का 22 अप्रैल 2025 को निधन हो गया था. 88 वर्ष की आयु में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद 26 अप्रैल को सेंट पीटर्स स्क्वायर में उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. पोप फ्रांसिस लैटिन अमेरिका के पोप रह चुके हैं.

वैटिकन के नए पोप का ऐलान अब तक नहीं हुआ है. पोप फ्रांसिस के निधन के बाद नए पोप की खोज हो रही है. इस खोज के बीच, ट्रंप ने न्यूयॉर्क के कार्डिनल टिमोथी डोलन को अगला पोप बनने के लिए सबसे उपयुक्त माना था. खास बात है कि अब तक कोई भी अमेरिकी नागरिक पोप नहीं बन पाया है.

Exit mobile version