ताजा हलचल

वेनेजुएला के राष्ट्रपति की गिरफ्तारी के लिए अमेरिका ने किया इनाम राशि का ऐलान

वेनेजुएला के राष्ट्रपति की गिरफ्तारी के लिए अमेरिका ने इनाम राशि का ऐलान किया है. अमेरिका ने इनाम राशि को दोगुना भी कर दिया है. अमेरिका ने गुरुवार को कहा कि जो भी व्यक्ति उसे पकड़ेगा या पकड़ने में मदद करेगा, उसे 50 मिलियन डॉलर दिए जाएंगे. भारतीय मुद्रा में 50 मिलियन डॉलर करीब 400 करोड़ रुपये होते हैं. वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर दुनिया के सबसे बड़े मादक पदार्थों की तस्करी करने का आरोप है. अमेरिका के अटॉर्नी जनरल का कहना है कि मादुरो दुनिया के सबसे बड़े ड्रग तस्कर हैं.

लेकिन इस बीच एक सवाल आता है कि क्या ट्रंप इतने शक्तिशाली हैं कि वे किसी भी देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को गिरफ्तार कर सकते हैं. आइये इस बारे में जानते हैं.

इंटरनेशनल कोर्ट संयुक्त राष्ट्र का अंग है. इसका प्रमुख काम देशों के बीच जारी कानूनी विवादों को खत्म करना है. इंटरनेशनल कोर्ट संयुक्त राष्ट्र सहित यूएन की अन्य एजेंसियों द्वारा भेजे गए कानूनी सवालों का जवाब भी देता है. दुनिया भर में अगर कहीं भी क्राइम का मामला होता है तो सबसे पहले इंटरनेशनल कोर्ट में ही उसे उठाया जाता है. लेकिन ट्रंप की तरह कोई भी राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री दूसरे राष्ट्र के प्रमुख को गिरफ्तार करने के लिए इनाम नहीं रख सकता है.

वेनेजुएला के राष्ट्रपति पर कोई भी आरोप हों लेकिन ट्रंप उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं. ये इटंरनेशन नियमों का उल्लंघन है. अगर किसी मामले में इंटरनेशनल कोर्ट गिरफ्तारी के आदेश देता है तो ही किसी प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति की गिरफ्तारी संभव है. जैसे- पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया गया है. इस वजह से पुतिन दुश्मन देशों की यात्रा करने से बच रहे हैं.

अगर किसी देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री पर कोई गंभीर आरोप है तो उसके देश की अदालते ही उसे सजा सुना सकती हैं. वेनेजुएला के राष्ट्रपति की बात करें तो अगर वे अमेरिका आते हैं तो ही अमेरिकी एजेंसी उन्हें गिरफ्तार कर सकती हैं. ऐसा होना वैसे तो मुश्किल हैं लेकिन अगर ऐसा हुआ तो ट्रंप इंटरनेशनल प्रेशर झेलना पड़ेगा.

Exit mobile version