पूर्व श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे गिरफ्तार, सरकारी पैसों का दुरुपयोग करने का आरोप

श्रीलंका के राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसके मुताबिक पूर्व श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके ऊपर सरकारी पैसों का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है.

शुक्रवार 22 अगस्त को उनकी गिरफ्तारी हुई. ये एक्शन उनपर तब लिया गया, जब वह अपनी अध्यक्षता के दौरान व्यक्तिगत कारण के चलते सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में बयान दर्ज करवाने पहुंचे थे.

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे मुश्किलों में घिर गए हैं. कोलंबो में क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने उन्हें अरेस्ट किया. उनके खिलाफ ये आरोप है कि जब वे राष्ट्रपति के पद पर थे, तब उन्होंने व्यक्तिगत लाभ के लिए सार्वजनिक फंड का दुरुपयोग किया. साल 2023 में उन्होंने हवाना से वापसी के दौरान लंदन में अपनी पत्नी के साथ यूनिवर्सिटी ऑफ वोल्वरहैम्पटन के एक समारोह में हिस्सा लिया.

इस दौरान उन्होंने सरकारी धन इस्तेमाल में लाए थे. हालांकि रानिल ने इन आरोपों को हमेशा गलत बताया. अपने बचाव में वह कहते आए हैं कि उनकी पत्नी ने अपनी यात्रा का खर्च खुद ही उठाया था. और इसमें सरकारी धन का कोई इस्तेमाल नहीं हुआ था. दूसरी तरफ पुलिस का ये आरोप है कि विक्रमसिंघे ने सरकारी फंड से यात्रा के खर्चों का वहन किया था. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पूर्व श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने अपने सुरक्षा कर्मचारियों का भी भुगतान इन्हीं पैसों से किया था.

मुख्य समाचार

SA Vs AUS: लुंगी एनगिडी के आगे ऑस्ट्रेलिया ढेर, दूसरा वनडे साउथ अफ्रीका 84 रनों से जीती

साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को...

सीएम धामी का चिकित्सकों को बड़ी सौगात, मिलेगा एसडी एसीपी का लाभ

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के...

Topics

More

    उपराष्ट्रपति चुनाव में CM फडणवीस ने NDA उम्मीदवार के लिए मांगा समर्थन, शरद पवार ने किया साफ मना

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव...

    Related Articles