भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से आज धरती पर लौट रहे हैं. एक्सिओम-4 मिशन के तहत शुभांशु शुक्ला अपने तीन अन्य साथियों के साथ 25 जून को आईएसएस के लिए रवाना हुए थे. जहां उन्होंने कई शोध किए. करीब 20 दिनों की अंतरिक्ष यात्रा के बाद शुभांशु शुक्ला मंगलवार दोपहर करीब 3.01 बजे धरती पर पहुंचेंगे.
शुंभाशु शुक्ला मिशन के अन्य तीन क्रू मेंबर्स के साथ के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के कैप्सूल के साथ कैलिफोर्निया तट पर प्रशांत महासागर में उतरेंगे. बता दें कि इससे पहले शुभांशु शुक्ला का यान सोमवार शाम करीब 4.45 बजे अंतरराष्ट्रीय स्पेश स्टेशन से अनडॉक हुआ था.
बता दें कि शुभांशु शुक्ला और उनके तीन अन्य साथी स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान से धरती पर वापस लौट रहे हैं. चारों अंतरिक्ष यात्री एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर गए थे.
उनके अंतरिक्ष यानी ने 14 जुलाई को सुबह 7.05 बजे पूर्वी मानक समय (भारतीय समयानुसार शाम 4.35 बजे) अंतरराष्ट्रिया अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के हार्मनी मॉड्यूल को अनडॉक किया गया था. अब ये अंतरिक्ष यान मंगलवार दोपहर करीब 3.01 बजे (भारतीय समयानुसार) दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में स्पलैशडाउन करेगा. जो अमेरिकी समय के मुताबिक, 15 जुलाई की सुबह 5.30 बजे निर्धारित है.