पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला, 16 सैनिकों की मौत-8 घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले की खबर है. बताया जा रहा है कि मकीन इलाके में हुए ये हमला हाल के महीनों का सबसे बड़ा हमला है. जिसमें पाकिस्तान के 16 सैनिकों मारे गए हैं. जबकि 8 सैनिक घायल हुए हैं. द खोरासान डायरी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि, ‘लिटा सर क्षेत्र में एक सुरक्षा चौकी पर शुक्रवार देर रात आतंकी हमला हुआ.’

ये हमला दक्षिण वजीरिस्तान के माकिन के लिटा सर इलाके में स्थित एक सुरक्षा चौकी पर हुआ. फिलहार सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बता दें कि पाकिस्तान की अफगानिस्तान से सटी हुई सीमा पर आए दिन आतंकी हमले होते रहते हैं. जहां आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकी ऐसे हमलों को अंजाम देते हैं.

खैबर पख्तूनख्वा में हुए हमले की अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. गौरतलब है कि खैबर पख्तूनख्वा एक ऐसा इलाका है, जहां आए दिन हमले होते हैं, इन हमलों के लिए पाकिस्तान तहरीक ए तालिबान (TTP) को जिम्मेदार मानता है. इसके साथ ही वह टीटीपी पर ये भी आरोप लगाता है कि अफगान तालिबान सरकार अफगानिस्तान में टीटीपी के लड़ाकों को शरण देती है.

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने हाल ही में कहा था कि अफगानिस्तान में मौजूद तालिबान सरकार के साथ बातचीत के द्वारा ही क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाई रखी जा सकती है. सीएम अली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के फायरब्रांड नेता माने जाते हैं.

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान में 5 अक्तूबर को भी आतंकी हमला हुआ था. इसी महीने में अलग-अलग हुए आतंकी हमलों में 16 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे. इनमें खुर्रम जिले में हुए हमले में सात सैनिकों की मौत हुई थी. जबकि दो लोग घायल हुए थे. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली थी. ऐसा माना जा रहा है कि शुक्रवार-शनिवार की दरम्यान हुए हमले को भी टीटीपी के आतंकियों ने अंजाम दिया है. बता दें कि ये हमले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण होते हैं.

मुख्य समाचार

उत्तराखण्ड में स्थापित होगा नेक्स्ट-जनरेशन डेटा सेंटर

देहरादून|मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प...

धराली आपदा: उत्तराखंड ने जारी की 68 लापता लोगों की सूची, 24 नेपाली और 44 भारतीय नागरिक शामिल

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने धराली (उत्तरकाशी) की विनाशकारी...

सपा के वरिष्ठ नेता पप्पू सिंह चौहान को पार्टी से निष्कासित

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सपा के वरिष्ठ नेता...

Topics

More

    उत्तराखण्ड में स्थापित होगा नेक्स्ट-जनरेशन डेटा सेंटर

    देहरादून|मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प...

    धराली आपदा: उत्तराखंड ने जारी की 68 लापता लोगों की सूची, 24 नेपाली और 44 भारतीय नागरिक शामिल

    उत्तराखंड आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने धराली (उत्तरकाशी) की विनाशकारी...

    सपा के वरिष्ठ नेता पप्पू सिंह चौहान को पार्टी से निष्कासित

    उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सपा के वरिष्ठ नेता...

    जस्टिस यशवंत वर्मा को पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू, ये होंगे जांच कमेटी के सदस्य

    कैश कांड में फंसे इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति जस्टिस...

    Related Articles