ताजा हलचल

पाक सरकार बेच रही पीआईए, कई सालों से घाटे में चल रही एयरलाइंस

पाकिस्तान सरकार पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस बेचने वाली है. क्योंकि पीआईए घाटे में चल रही है. ये सभी दावे मीडिया रिपोर्ट्स में किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान सरकार पिछले साल भी पीआईए को बेचने वाली थी लेकिन वह बेच नहीं पाई थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, निजीकरण आयोग ने चार स्थानीय कंपनियों को मंगलवार को विमानन कंपनी के अधिग्रहण के लिए बोली लगाने के लिए योग्य घोषित किया है. चार में से तीन कंपनियां सीमेंट का कारोबार करती हैं.

बता दें, पिछले साल सरकार ने 45 अरब रुपये की निगेटिव बैलेंसशीट के साथ न्यूनतम मूल्य 85.03 अरब रुपये निर्धारित किया था. हालांकि, 10 अरब रुपये का ही उसे प्रस्ताव मिला था. पीआईए कई वर्षों से वित्तीय संकट से जूझ रही है. पीआईए के घाटे की जानकारी साल 2023 में सामने आई. दरअसल, पीआईए के 7000 कर्मियों को नवंबर 2023 में वेतन ही नहीं मिला था, जिसके बाद सामने आया कि पीआईए भारी नुकसान झेल रही है. इससे पहले, सुरक्षा चिंताओं की वजह से यूरोपीय संघ ने साल 2020 में पीआईए पर प्रतिबंध लगा दिया था.

Exit mobile version