ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान की ओर से लगातार भारत को गीदड़भभकी दी जा रही है. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने शुक्रवार (16 मई, 2025) को यौम-ए-तशक्कुर (धन्यवाद करने का दिन) का जश्न मनाया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी सेना को सम्मानित किया.
वहीं, शहबाज शरीफ ने अपने भाषण में एक बार भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा कि पाकिस्तान एक अमन पसंद मुल्क है और पाकिस्तान अपनी आत्मरक्षा में करारा जवाब देने का अधिकार रखता है.
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद स्थित प्रधानमंत्री आवास में आयोजित यौम-ए-तशक्कुर के मौके पर पाकिस्तान का झंडा फहराया. शहबाज शरीफ के भाषण में ऑपरेशन सिंदूर की दहशत साफ नजर आई. उन्होंने गीदड़भभकी देते हुए कहा, “पाकिस्तान एक अमन पसंद मुल्क है, लेकिन वह अपनी रक्षा के लिए करारा जवाब देने का अधिकार रखता है.” इस दौरान शहबाज शरीफ ने पाकिस्तानी सेना की तारीफ में कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा कि पाक आर्मी ने देश के सैन्य इतिहास में स्वर्ण अध्याय लिख दिया है.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ के घर गए और शोक जताया. इस दौरान उनके साथ पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर और सूचना मंत्री अत्ताउल्ला तारड़ भी मौजूद थे.
रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, यौम-ए-तशक्कुर के मौके पर इस्लामाबाद में 31 तोपों की सलामी और प्रांतों की राजधानियों में 21 तोपों की सलामी के साथ दिन की शुरुआत हुई. देशभर में विशेष दुआएं मांगी गईं और सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता जताने के लिए रैलियां भी आयोजित की गईं.
वहीं, इस मौके पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा, “पाकिस्तान अपनी संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और देश के हितों पर कभी समझौता नहीं करेगा.”