ताजा हलचल

पाकिस्तान के अफगान बॉर्डर के पास जबरदस्त धमाका, चार अफसरों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अफगान बॉर्डर के पास जबरदस्त धमाका हुआ, जिसमें चार अफसरों की मौत हो गई, और 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मरने वालों में एक अस‍िस्‍टेंट कम‍िश्नर रैंक का अध‍िकारी भी है.

धमाका फैसल सुल्तान के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था, जब वह अपने सरकारी वाहन से क्षेत्र में जा रहे थे. हमला किसने किया, इसकी पुष्टि अब तक नहीं हुई है, लेकिन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान पर शक जताया जा रहा है.

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. पाकिस्तान के मुख्यमंत्री ने हमले की कड़ी निंदा की है और इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. बयान में कहा गया है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा और कड़ी सज़ा दी जाएगी.

Exit mobile version