राष्ट्रपति ट्रंप ने कई देशों में नई टैरिफ दरों का किया ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों में नई टैरिफ दरों का ऐलान किया है. ट्रंप के अनुसार, अमेरिका फिलिपींस पर 25 फीसदी, ब्राज़ील पर 50 फीसदी इराक पर 30 फीसदी, मॉल्डोवा पर 25 फीसदी टैरिफ लागू करेगा. यह एक अगस्त से लागू होगा. इसके साथ ही अमेरिका की ओर से अल्जीरिया पर 30 फीसदी, लीबीया पर 30 फीसदी और ब्रुनेई पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा होगी.

एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने साउथ कोरिया और जापान समेत 14 देशों पर टैरिफ लागू किया है. ट्रंप ने इन देशों के नेताओं को भेजे अधिकारिक पत्र में टैरिफ की जानकारी दी है. टैरिफ की सबसे अधिक दर 30 फीसदी है. ये इराक,अल्जीरिया और लीबिया पर लागू की गई है.

क्या है ट्रंप की रणनीति?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि इन देशों के साथ अमेरिका का व्यापार संतुलन बिगड़ गया है. उनका मानना है कि अमेरिका अब नुकसान नहीं सहेगा. इस तरह से वह उन देशों पर दबाव बनाने की कोशिश में है जो अमेरिकी बाजार तक पहुंचना तो चाहते हैं, लेकिन अपने बाजार को नहीं खोलते हैं. ये टैरिफ इसी रणनीति का अंग है. ट्रंप के इन टैरिफ फैसलों से कई देश काफी नाराज हैं. खासतौर पर एशिया और उत्तरी अफ्रीका के देश. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे वैश्विक व्यापार संबंधों में तनाव बढ़ रहा है. कुछ देशों के लिए अमेरिकी बाजार तक पहुंच महंगी हो सकती है.

मुख्य समाचार

बिहार चुनाव: राजद और जदयू में पोस्टर वॉर, खुद को बेहतर साबित करने की होड़

पटना| बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड...

Topics

More

    बिहार चुनाव: राजद और जदयू में पोस्टर वॉर, खुद को बेहतर साबित करने की होड़

    पटना| बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड...

    पाक सरकार बेच रही पीआईए, कई सालों से घाटे में चल रही एयरलाइंस

    पाकिस्तान सरकार पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस बेचने वाली है. क्योंकि...

    Related Articles