कश्मीर में हुए नरसंहार पर अमेरिका ने भारत के साथ एकजुटता दिखाई है. अमेरिका ने कड़े शब्दों में हमले की निंदा की है. अमेरिका ने साफ तौर पर वह इस दुख की घड़ी में भारत के साथ खड़ा है. अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और स्टेट सेक्रेटरी मार्को रुबियो पहले ही साफ कर चुके हैं कि अमेरिका भारत के साथ है. आतंकवाद अमेरिका के हर हमले की कड़ी निंदा करता है.
अमेरिका ने कहा कि इस हमले में जान गंवाने वाले लोगों के लिए हम प्रार्थना करते हैं. हम कामना करते हैं कि घायलों की स्थिति में जल्द से जल्द सुधार आए. हम चाहते हैं कि इस हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लेकर आया जाए. अमेरिकी मीडिया ने जब पाकिस्तान की स्थिति पर टिप्पणी करने की बात की तो मंत्राल की प्रवाक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि अमेरिका की स्थिति पर करीब से नजर है. ये तेजी से बदलती हुई स्थिति है. हम इसे करीब से देख रहे हैं. प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान में हम कश्मीर या फिर जम्मू की स्थिति पर कोई भी आधिकारिक रुख नहीं ले रहे हैं. मैं अभी इससे कुछ नहीं कह सकती.
पहलगाम आतंकी हमले के बारे में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि कश्मीर की खबर सुनकर दुखी हूं. अमेरिका आतंक के खिलाफ हमेशा भारत के साथ खड़ा है. हम हमले में जान गंवाने वाले लोगों के लिए शांति की प्रार्थना करते हैं. हम कामना करते हैं कि घायलों का स्वास्थ्य जल्द से जल्द ठीक हो. ऐसी घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों के साथ हमारी पूरी संवेदना है.