नेपाल के हजारों Gen-Z लड़का-लड़की नेपाली संसद में घुस गए. हजारों की संख्या में युवा नेपाल की राजधानी काठमांडू की सड़कों पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. काठमांडू में भारी प्रदर्शन देखने की वजह से कर्फ्यू लगा दिया गया है. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार के खिलाफ काठमांडू के विभिन्न शहरों में Gen-Z रिवोल्यूशन शुरू हुआ है. चूंकि युवा संसद भवन में घुस गए, जिस वजह से पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े.
बता दें, नेपाली की ओली सरकार ने चार सितंबर को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सएप, एक्स और रेडिट जैसे 26 सोशल मीडिया प्लेटफोर्म्स पर बैन लगा दिया था. इसी के खिलाफ नाराज युवाओं ने आठ सितंबर से Gen-Z रिवोल्यूशन नाम से प्रदर्शन शुरू किया.
नेपाल सरकार का कहना है कि सोशल मीडिया पर लगाया हुआ बैन सिर्फ तभी हटेगा, जब ये कंपनियां नेपाल में अपना दफ्तर खोल लेंगी. सरकार के सामने पंजीकरण करवाएं और गड़बड़ी रोकने के लिए सिस्टम बनाएं. नेपाल में अब तक टिकटॉक, निम्बज, विटक और पोपो लाइव ने ही नेपाल में रजिस्ट्रेशन करवाया है.