औली सड़क पर पाला गिरने से फंस रहे पर्यटक, बर्फ हटाने के लिए बीआरओ ने लगाए मजदूर

औली में बर्फबारी के बाद सड़क पर पाला जमने से पर्यटकों के वाहन औली तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में उन्हें स्थानीय वाहनों से औली पहुंचना पड़ रहा है। अब बीआरओ ने यहां से बर्फ हटाने के लिए मजदूर लगा दिए हैं। मंगलवार को जमकर बर्फबारी हुई, जिससे औली सड़क पर औली से करीब चार किमी नीचे तक बर्फ जमी हुई है।

बुधवार को सड़क पर बर्फ हटाने के लिए कोई नहीं आया, जिससे पर्यटकों के वाहन यहीं पर फंस गए। बता दे कि अभी तक सड़क पर काफी बर्फ है और पाला गिरने से यहां फिसलन बनी है। ऐसे में पर्यटक वहीं पर वाहन छोड़कर स्थानी वाहनों से औली पहुंच रहे हैं।

औली में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े संतोष कुंवर का कहना है कि सड़क पर बर्फ जमने से पर्यटकों के वाहन फिसल रहे हैं और पहाड़ी कैफे से आगे नहीं जा पा रहे हैं। पहली बर्फबारी में ही यहां व्यवस्था चौपट हो गई। बर्फ गिरने के तुरंत बाद से बीआरओ को बर्फ हटाने का काम शुरू कर देना चाहिए जिससे पर्यटकों को दिक्कतें न हों।

मुख्य समाचार

विदेश नीति की विफलता या कूटनीतिक चूक? ट्रंप के टैरिफ पर पीएम मोदी को घेरा तृणमूल ने

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस से...

राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार, कहा- वह देश की जनता का कर रहे अपमान

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट...

Topics

More

    Related Articles