उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए के नेताओं की अहम बैठक, पीएम मोदी और नड्डा करेंगे उम्मीदवार का नाम तय

गुरुवार को उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए के नेताओं ने अहम बैठक की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैठक का एजेंडा उप राष्ट्रपति चुनाव के​ लिए बेहतर आपसी समन्वय और एनडीए सहयोगियों के बीच बेहतर तालमेल को लेकर हुई. इस बैठक की अध्यक्षता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल,जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह लल्लन सिंह समेत कई नेता शामिल हुए.

बैठक के बाद मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि फ्लोर लीडर्स मीटिंग में प्रस्ताव पास हुआ है कि प्रॉसेस को आगे बढ़ाने और उम्मीदवार के नाम को तय करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अधिकृत किया गया है. भारत निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को उपराष्ट्रपति चुनाव, 2025 के आयोजन को लेकर आधिकारिक अधिसूचना को जारी किया. राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम, 1952 के प्रावधानों के तहत कार्य करते हुए, आयोग ने नामांकन, संवीक्षा, नाम वापसी और मतदान (यदि आवश्यक हो) की समय-सीमा का ऐलान किया.

सात अगस्त की यह अधिसूचना ‘भारत के राजपत्र’ में प्रकाशित की गई. ‘राज्य राजपत्रों’ में भी उनकी संबंधित आधिकारिक भाषाओं में प्रकाशित होगी. आयोग के तहत, चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी (आरओ) राज्यसभा के महासचिव हैं. यह 1974 के चुनाव नियमों के नियम 3 के अनुसार एक सार्वजनिक सूचना जारी की है.

चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना
तय कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन पत्र कमरा संख्या आरएस-28, संसद भवन, नई दिल्ली में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच दाखिल होंगे. यह 21 अगस्त, 2025 तक, सार्वजनिक अवकाशों को छोड़, किसी भी कार्यदिवस पर इसे दाखिल किया जा सकता है. 15,000 रुपये की सुरक्षा राशि को अनिवार्य किया गया है. इसे रिटर्निंग ऑफिसर को नकद जमा करना होगा. भारतीय रिज़र्व बैंक या सरकारी खजाने में जमा करना होगा. नामांकन पत्र के साथ उम्मीदवार की ओर से संसदीय क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टि की प्रमाणित प्रति और सुरक्षा राशि की रसीद संलग्न करनी होगी.

मुख्य समाचार

मिथुन मन्हास बीसीसीआई के नए अध्यक्ष, राजीव शुक्ला को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

बीसीसीआई ने मिथुन मन्हास को अपना नया अध्यक्ष चुना...

मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल

शनिवार (27 सितंबर) को मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा...

बिहार चुनाव: बीजेपी ने जारी की चुनाव अभियान समिति की घोषणा, इन नेताओं को मिली जगह

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का अक्टूबर के पहले...

देहरादून: नकल प्रकरण की जांच के लिए न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में आयोग गठित

देहरादून| राज्य सरकार ने स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा-2025 में...

Topics

More

    मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल

    शनिवार (27 सितंबर) को मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा...

    देहरादून: नकल प्रकरण की जांच के लिए न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में आयोग गठित

    देहरादून| राज्य सरकार ने स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा-2025 में...

    नेपाल टीम ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज को चटाई धूल

    तीन टी20 मैचों की सीरीज के तहत नेपाल और...

    Related Articles