एशिया कप 2025: कुलदीप के बाद अभिषेक और शुभमन का तूफान, यूएई को 9 विकेट से हराया

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में शानदार अंदाज में आगाज किया है. भारत ने पहले ही मैच में यूएई की 9 विकेट से धूल चटाया है. भारतीय गेंदबाजों ने पहले यूएई की पूरी टीम को सिर्फ 57 रनों पर समेटा. इसके बाद टीम इंडिया ने 1 विकेट गंवाए लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा ने 30 रन और शुभमन गिल ने 20 रनों की तूफानी पारी खेली.

58 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए. आते ही दोनों ओपनर ने बड़े-बड़े शॉट लगाने शुरू कर दिए. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 3.5 ओवर में ही 48 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद अभिषेक शर्मा एक तूफानी पारी खेलकर आउट हुए. अभिषेक ने 16 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए.

शुभमन गिल ने एशिया कप के पहले ही मैच में बता दिया है कि उन्होंने अपने दमदार फॉर्म को बरकरार रखा है. ओपनिंग करने आए शुभमन गिल ने यूएई के गेंदबाजों की धुनाई की. गिल 9 गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 1 छक्का निकला. वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव 2 गेंद पर 7 रन नाबाद रहे. भारतीय टीम ने 4.3 ओवर में ही 58 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की पूरी टीम 13 ओवर में सिर्फ 57 रनों पर सिमट गई. कुलदीप यादव ने 2.1 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए. जबकि शिवम दुबे ने 2 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. हार्दिक पांड्या ने 1 ओवर में 10 रन दिए, लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिली. जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 सफलता मिली.

मुख्य समाचार

राशिफल 11-09-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष- आप में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी. काम करने...

Topics

More

    राशिफल 11-09-2025: आज क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    मेष- आप में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी. काम करने...

    रायबरेली में रोक दिया गया राहुल गांधी का काफिला: जानिए पूरा मामला और वजह

    रायबरेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के काफिले को...

    नेपाल की जेल से भागे 5 कैदियों ने की भारत में घुसपैठ करने की कोशिश, एसएसबी ने किया गिरफ्तार

    सिद्धार्थनगर| नेपाल में हालात बदतर हो चुके हैं. प्रदर्शनकारियों...

    Related Articles