आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया पोस्ट पर पीएम मोदी ने कहा कि वो भी राष्ट्रपति ट्रम्प से बातचीत के लिए उत्सुक हैं. इस पर केजरीवाल ने सवाल किया कि दोनों देशों के बीच ये कैसी बातचीत चल रही है? केवल एक तरफा बातचीत?
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पोस्ट में कहा, “ट्रम्प को ख़ुश करने के लिए देश भर के कपास किसानों को दांव पर लगा दिया. अपने किसानों, व्यापारियों और युवाओं के रोज़गार को ताक पे रख के भारतीय बाज़ार को पूरी तरह से अमेरिकियों के लिए खोला जा रहा है. अगर पूरे भारतीय बाज़ार पर अमेरिकियों का क़ब्ज़ा हो गया तो हमारे लोग कहां जाएंगे? ट्रम्प के सामने ऐसा सरेण्डर ना केवल भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए घातक है बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का अपमान भी है. देश उम्मीद करता है कि प्रधान मंत्री जी कमजोर नहीं पड़ेंगे और देश के मान की रक्षा करेंगे.”
अमेरिका के राष्ट्रपति ने एक पोस्ट में लिखा, “मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका, दोनों देशों के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं. मैं आने वाले हफ़्तों में अपने बहुत अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी!”
ट्रंप के पोस्ट पर पीएम मोदी ने कहा, “भारत और अमेरिका करीबी दोस्त और स्वाभाविक साझेदार हैं. मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार की बातचीत भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को खोलने करने का मार्ग प्रशस्त करेंगी. हमारी टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं. मैं भी राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत के लिए उत्सुक हूं. हम दोनों देशों के लोगों के लिए एक उज्जवल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे.”