सिद्धार्थनगर| नेपाल में हालात बदतर हो चुके हैं. प्रदर्शनकारियों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. नेपाल की 18 जिलों की जेल से करीब 6 हजार कैदी फरार हुए हैं. इस बीच खबर मिली है कि नेपाल की जेल से भागे 5 कैदियों ने भारत-नेपाल बॉर्डर के जरिए भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की है. हालांकि ये घुसपैठिये अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
नेपाल की जेल से भागे 5 कैदियों को एसएसबी ने पकड़ा है और उनसे बात की है. ये कैदी कह रहे हैं कि नेपाल के हालात खराब हैं और वहां लोग मार डाले जाते हैं. इन कैदियों का कहना है कि वो भारतीय जेल में रहेंगे, नेपाल नहीं जाएंगे.
क्या है पूरा मामला?
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नेपाल की एक जेल से भागे पांच कैदियों को भारत में घुसने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. सिद्धार्थनगर इलाके में भारत-नेपाल सीमा पर ये गिरफ्तारियां की गईं और बाद में कैदियों को आगे की जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया गया. ANI ने एक अधिकारी के हवाले से ये जानकारी दी है.
नेपाल में सरकार द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, और एक्स) पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के विरोध में प्रदर्शन शुरू हुए थे. इन प्रदर्शन में जेन-जी जेनरेशन के लोग भारी संख्या में थे. लेकिन बाद में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हो गई, जिसमें 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इसके बीद नेपाल की राजधानी काठमांडू समेत अन्य जिलों में भी प्रदर्शन शुरू हो गए और इसने हिंसा का रूप धारण कर लिया.
इस दौरान कई नेताओं के घरों पर हमला हुआ. पीएम ओली के इस्तीफे के बाद भी प्रदर्शनकारियों का गुस्सा खत्म नहीं हुआ और उन्होंने कई इमारतों में आग लगा दी. अब हालात ये हैं कि नेपाल जल रहा है और इसकी कमान अब सेना ने अपने हाथ में ले ली है और पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया है.
सेना, प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश कर रही है और उसका कहना है कि प्रदर्शनकारियों से बात करके समस्या का हल निकाला जा सकता है.