क्रिकेट

Nep Vs WI: नेपाल के आगे वेस्टइंडीज का सरेंडर, पहली बार टेस्ट प्लेइंग देश के खिलाफ जीती सीरीज

बीते सोमवार यानि 29 सितंबर की रात को नेपाल क्रिकेट टीम के इतिहास का अबतक का सबसे सुनहरा पन्ना लिखा जा चुका है. रोहित पौडेल की कप्तानी में नेपाल ने 2 बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज को 90 रनों से मात देकर इतिहास रच दिया है. शारजाह में खेले गए इस मैच में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे, जिसके जवाब में विंडीज टीम सिर्फ 83 के संयुक्त स्कोर पर ऑल-आउट हो गई. यह टेस्ट प्लेइंग देश के खिलाफ नेपाल की पहली सीरीज जीत है.

नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. 27 सितंबर को हुए पहले मैच में भी नेपाल ने जीत दर्ज की थी, तब लग रहा था कि यह एक तुक्का है लेकिन दूसरी जीत ने साबित कर दिखाया कि रोहित पौडेल की टीम में वाकई दम है. शारजाह क्रिकेट ग्राउन्ड में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. आसिफ शेख ने 47 गेंदों में 68 रन की पारी खेलकर टॉप ऑर्डर संभाले रखा तो निचले क्रम में संदीप जोर ने 39 गेंदों में 63 रन बना डाले. इन दोनों के बूते नेपाल ने 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए.

174 के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत ही बेहद खराब रही 38 के संयुक्त स्कोर पर उनके 4 बल्लेबाज आउट हो चुके थे.ज्वेल एंड्रू (2), काइल मायर्स (6, केसी कार्टी (1) और अकील अगस्टे (17) सस्ते में आउट हुए. इनमें से 3 विकेट मोहम्मद आदिल आलम ने ली. उन्होंने वेस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से तबाह करके रख दिया. अपने कोटे के 4 ओवर के में उन्होंने सिर्फ 24 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. उनका साथ देते हुए कुशल भुर्तेल ने भी 2.1 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.

वेस्टइंडीज के अंतिम 5 बल्लेबाजों में कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया. जिसका नतीजा यह हुआ कि पूरी टीम 83 रन पर सिमट कर रह गई और नेपाल ने 90 रन के बड़े मार्जिन से जीत अपने नाम की. इस जीत के साथ ही उन्होंने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. पहले मुकाबले में नेपाल की 19 रन से जीत हुई थी. अब आज यानि 30 सितंबर को दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा.

Exit mobile version