यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाला आरोपी एनकाउंटर में घायल

यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाला आरोपी घायल हो गया है. पुलिस ने एनकाउंटर में उस पर काबू किया. फरीदाबाद सेक्टर 30 के थाने की क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को बदमाश के साथ एनकाउंटर किया. एनकाउंटर के दौरान, बदमाश के पैर में गोली लगी है. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और फिर इलाज के लिए बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवाया.

बदमाश की पहचान ईशांत ऊर्फ इशू के रूप में हुई है. वह फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी का रहने वाला है. ईशांत ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी और बदमाश को पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार, ईशांत ने पुलिस पर करीब आधा दर्जन गोलियां चलाईं.

बता दें, पिछले रविवार को यूट्यूबर एल्विश यादव के घर के बहर बाइक सवाल हमलावरों ने दो दर्जन से अधिक गोलियां चलाई थी. एल्विश गुरुग्राम सेक्टर 57 में रहता है. फायरिंग के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया था कि रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे एल्विश यादव घर पर नहीं था. हालांकि, उनके परिवार के कुछ सदस्य घर में थे लेकिन कोई भी हताहत नहीं हुए.

फायरिंग की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई और फॉरेंसिक जांच की. पुलिस ने इलाके की छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज देखी. पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने यादव के सेक्टर 57 स्थित घर पर दो दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाईं और फरार हो गए. आरोपियों द्वारा चलाई गईं गोलिया घर के ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल की दीवारों पर लगीं. परिवार के एक व्यक्ति ने बताया कि एल्विश को घटना से पहले कोई धमकी नहीं मिली थी. इस वक्त वह हरियाणा से बाहर हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही हैं.

मुख्य समाचार

अमेरिका में भूकंप के झटके, 8.0 रही तीव्रता

अमेरिका में भूकंप के झटके महूसस किए गए हैं....

CPEC 2.0 वार्ता: चीन-पाक गठजोड़ से भारत की सुरक्षा व संप्रभुता पर बढ़ा खतरा

इस्लामाबाद में चीन और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के...

उत्तरकाशी के स्यानाचट्टी में यमुना नदी ने बनाई अस्थायी झील, बाढ़ का खतरा बढ़ा

उत्तरकाशी जिले के स्यानाचट्टी कस्बे में यमुना नदी पर...

Topics

More

    अमेरिका में भूकंप के झटके, 8.0 रही तीव्रता

    अमेरिका में भूकंप के झटके महूसस किए गए हैं....

    CPEC 2.0 वार्ता: चीन-पाक गठजोड़ से भारत की सुरक्षा व संप्रभुता पर बढ़ा खतरा

    इस्लामाबाद में चीन और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के...

    Related Articles