उत्तर प्रदेश के छह जिलों में प्रशासन ने बुधवार को अवैध और अतिक्रमण करके बनाए धार्मिक संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की. खास बात है कि कार्रवाई नेपाल सीमा से सटे इलाकों में हुई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे.
जिन छह जिलों में प्रशासन ने कार्रवाई की है, उनमें बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी और महाराजगंज शामिल हैं. इन सभी जिलों में विशेष अभियान चलाया गया.