‘आई लव मोहम्मद’ विवाद के बाद सीएम योगी का एक्शन, उपद्रव में शामिल 12 लोग गिरफ्तार

यूपी के बरेली में बीते शुक्रवार की नमाज के बाद हुए इस बड़े बवाल के बाद योगी सरकार ने एक्शन लिया है. इस उपद्रव में शामिल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार मामला ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद से जुड़ा है, जिसने पिछले कुछ हफ्तों से तनाव का माहौल बना रखा है. नमाज के बाद कथित तौर पर इस्लामिया मैदान के पास बड़ी संख्या में लोग इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर जमा हुए. पुलिस ने पहले से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, लेकिन भीड़ बढ़ती गई और माहौल बिगड़ गया.

पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने आपत्तिजनक नारेबाजी की और कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. हालात काबू से बाहर जाते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसके बाद मैदान और आसपास की सड़कों पर जूते-चप्पल और पत्थर बिखरे मिले. आईजी बरेली अजय साहनी ने मीडिया को बताया कि इस झड़प में 10 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और कम से कम 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर भड़की हिंसा और उग्र प्रदर्शनों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर रात कड़ा रुख अपनाया. कानपुर, उन्नाव, मुरादाबाद, बरेली, मऊ और अन्य जिलों में मुस्लिम समुदाय के उग्र प्रदर्शन व भड़काऊ नारेबाजी पर नाराजगी जताई. साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि एक भी उपद्रवी बच न जाए. सभी के खिलाफ अब तत्काल और निर्णायक कार्रवाई होनी चाहिए.

सीएम योगी ने कहा कि दशहरा बुराई और आतंक के दहन का प्रतीक पर्व है, इसलिए कार्रवाई का यही समय है. उन्होंने कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक में स्पष्ट किया कि ऐसे प्रदर्शन और भड़काऊ नारे प्रदेश की फिजा बिगाड़ने की सुनियोजित कोशिश हैं, जिन्हें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए, आयोजकों और साजिशकर्ताओं की पहचान कर उनकी संपत्ति तक की जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

मुख्य समाचार

मिथुन मन्हास बीसीसीआई के नए अध्यक्ष, राजीव शुक्ला को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

बीसीसीआई ने मिथुन मन्हास को अपना नया अध्यक्ष चुना...

मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल

शनिवार (27 सितंबर) को मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा...

बिहार चुनाव: बीजेपी ने जारी की चुनाव अभियान समिति की घोषणा, इन नेताओं को मिली जगह

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का अक्टूबर के पहले...

देहरादून: नकल प्रकरण की जांच के लिए न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में आयोग गठित

देहरादून| राज्य सरकार ने स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा-2025 में...

Topics

More

    मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल

    शनिवार (27 सितंबर) को मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा...

    देहरादून: नकल प्रकरण की जांच के लिए न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में आयोग गठित

    देहरादून| राज्य सरकार ने स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा-2025 में...

    नेपाल टीम ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज को चटाई धूल

    तीन टी20 मैचों की सीरीज के तहत नेपाल और...

    Related Articles