सांसद राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ी, सतना और रांची का दौरा रद्द

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ने की वजह से उनका मध्य प्रदेश का सतना का दौरा रद्द कर दिया गया. उनके स्थान पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सतना का दौरा करेंगे. कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा, राहुल गांधी अस्वस्थ होने की वजह से आज सतना नहीं आ पाएंगे! ऐसी परिस्थिति में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से सतना जाने के लिए कहा है. जीतू पटवारी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सतना में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा के समर्थन में होने वाली सभा में अपनी उपस्थिति तय कर ली है.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के अनुसार, राहुल गांधी के जल्दी ही राज्य में कार्यक्रम होने वाले हैं. वह जनता के सामने जल्द सामने आएंगे. गौरतलब है कि राहुल गांधी रविवार को मध्य प्रदेश के सतना में एक जनसभा को समर्थन के लिए पहुंचने वाले थे.

वहीं कांग्रेस पार्टी के मीडिया सेल के प्रभारी जयराम रमेश ने X पर एक पोस्ट में जानकारी दी ‘राहुल गांधी आज सतना और रांची में चुनाव प्रचार को लेकर पूरी तरह से तैयार थे. यहां पर INDIA की रैली हो रही है. मगर अचानक तबीयत बिगड़ गई. अभी वे नई दिल्ली के बाहर नहीं जा सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस दौरान सतना में जनसभा को संबोधित करके बाद रांची की रैली में जाने वाले हैं.’






मुख्य समाचार

विदेश नीति की विफलता या कूटनीतिक चूक? ट्रंप के टैरिफ पर पीएम मोदी को घेरा तृणमूल ने

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस से...

राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार, कहा- वह देश की जनता का कर रहे अपमान

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट...

Topics

More

    धराली आपदा में राहत की बड़ी सफलता: सेना-NDRF ने बचाए 274 ज़िंदगियां

    उत्तराखंड के धराली और हर्षिल क्षेत्र में आई भीषण...

    Related Articles